Breaking Newsबिहार

Bihar News:-राजापाकर– प्रखंड कार्यालय सभागार में आज सोमवार को दिव्यांग  शिविर सह युडीआडी कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

मौके पर प्रखंड के विभिन्न पंचायत से अनेक दिव्यांग महिला पुरुष ने शिविर में ऑनलाइन आवेदन दिया .जिसकी जांच कर डॉक्टर की टीम द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया. महुआ अनुमंडल अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कुशाग्र एवं सदर अस्पताल हाजीपुर के इएंटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर यशस्वी द्वारा दिव्यांग बच्चों, महिलाओं ,पुरुषों, महिलाओं के जांच कर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया।

Bihar News:-Rajapakar-- A camp was organized in the block office auditorium today on Monday for making Divyang camp cum UID card.

वही प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरभ कुमार बरनवाल,  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एसपी उपाध्याय एवं बीआरसी राजापाकर के आरटी अनिल कुमार, नरेंद्र कुमार एवं बीआरपी सरस्वती सिंह, संजू कुमारी, विकास मित्र संजीत कुमार, दिलीप कुमार, राजू कुमार मौके पर उपस्थित हो कार्य में सहयोग प्रदान किया. वहीं शिविर में आंख के कोई भी स्पेशलिस्ट डॉक्टर की उपस्थिति नहीं होने पर दिव्यांगजनों ने आक्रोश व्यक्त किया तथा कहा कि इतनी दूर से शिविर में आए हैं. जिन्हें डॉक्टर द्वारा आंख से दिव्यांग वाले व्यक्ति को सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर किया गया. तो फिर शिविर में आने से क्या फायदा. वही शिविर में आए डॉक्टर ने बताया कि जिले में मात्र दो आंख के स्पेशलिस्ट है. जबकि आज चार जगह दिव्यांग शिवीर लगा है. तो कहीं दो जगह ही डॉक्टर जाएंगे. इसलिए यहां भी नहीं आ सके हैं. वहीं शिविर में आज तीन नया दिव्यांग प्रमाण पत्र बना।Bihar News:-Rajapakar-- A camp was organized in the block office auditorium today on Monday for making Divyang camp cum UID card.

11 सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर किया गया. पुराना दिव्यांग पत्र जिनका बन गया था  वैसे 25 लोगों का  युडीआईडी कार्ड बनाया गया एवं नए तीन दिव्यांग जनों का युडीआईडी कार्ड बनाया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स