Bihar News-राजापाकर– सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर के परिसर में प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांच को ले शिविर का आयोजन किया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर। सभी महिलाओं का इलाज डॉक्टर एसपी उपाध्याय ,डॉ रमेश चंद्र सिंह एवं एएनएम हेमा कुमारी, रीमा कुमारी, विभा कुमारी, किरण कुमारी द्वारा किया गया. वही शिविर में 49 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई।
कार्य में स्वास्थ्य केंद्र के बगल में स्थित पारामेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षु एएनएम, जीएनएम कॉलेज के छात्राओं ने भी सहयोग किया. सभी महिलाओं के हीमोग्लोबिन, एचआईवी, वजन सहित अन्य जांच किए गए. एवं खाने के लिए कैल्शियम, आयरन एवं विटामिन बी कांप्लेक्स की गोलियां दी गई. चिकित्सक द्वार सभी महिलाओं को सलाह दिया गया कि गर्भावस्था में भारी वजन नहीं उठावे. पौष्टिक भोजन हरे साग सब्जी ,फल, दूध, अंडा इत्यादि का सेवन करें. स्वास्थ्य केंद्र में महीने में दो बार लगने वाले स्वास्थ्य जांच शिविर में अवश्य आवे एवं अपने स्वास्थ्य की जांच करावे. जिससे जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ होगा. वही प्रशव अपने नजदीकी किसी स्वास्थ्य केंद्र में ही करावे. गांव के निजी डॉक्टर के फिराक में नहीं रहे. इससे दोनों को नुकसान हो सकता है .वही स्वास्थ्य केंद्र में परसव कराने से सरकार द्वारा दी जाने वाली अन्य लाभ की सुविधाएं भी उन्हें मिलेगी ।
आशा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रखंड के सभी पंचायतो, गांवो, टोलो, से गर्भवती माताओ को चिन्हित कर अ शिविर में लाकर उनके स्वास्थ्य की जांच कराई गई.