Bihar News-राजापाकर– बाराटी ओपी थाना क्षेत्र के दयालपुर ततमा टोली ग्राम में 8 वर्षीय बच्चा की ट्रैक्टर के पिछले चक्के से दबने से मौके पर मौत

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /दयालपुर । .वही उसका बड़ा भाई बचा. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुकेश दास के दो पुत्र बड़ा सौरव कुमार एवं छोटा मृतक सरोज कुमार एनडी पब्लिक स्कूल दयालपुर से पढ़ के लगभग 12 बजे अपने घर साइकिल से दोनों भाई जा रहा था. घर से थोड़ी दूर पहले विश्वकर्मा चौक शिव मंदिर ग्रामीण सड़क पर कन्हौली से ईटा लोड एक ट्रैक्टर दयालपुर ततमा टोली निवासी मनोहर दास के यहां ईट गिराने जा रहा था. इसी बीच साइकिल पर सवार दोनों भाई सौरभ कुमार , सुरज कुमार साइकिल पर सवार होकर शिव मंदिर के पास ट्रैक्टर के बगल से गुजर रहे थे. ड्राइवर ने देखा कि इंजन से साइड से लड़का जा रहा है. इसी बीच पीछे डाला के पास साइकिल सवार दोनों भाई का साइकिल अनबैलेंस हो गया एवं एक भाई ट्रैक्टर के पिछले चक्का के नीचे गिर गया और एक भाई बाहर गिर गया. जिससे ट्रैक्टर के डाला के पिछले चक्का से दबने से छोटा भाई सरोज कुमार उम्र 8 वर्ष के शरीर पर चक्का चढ जाने से मौके पर उसकी मौत हो गई. एवं दूसरा बड़ा भाई सौरभ कुमार बाल बाल बच गया उसे कुछ नहीं हुआ.
घटना की सूचना पाकर अनेक ग्रामीण मौके पर पहुंचे एवं ईट लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया .वहीं ट्रैक्टर पर सवार ड्राइवर देव कुमार एवं ईट ढोने वाले मजदूर रमेश, किशन ,राकेश को बंधक बना लिया. घटना की सूचना पाकर बाराटी थाना अध्यक्ष मनोज कुमार अपने सुरक्षा बलों के साथ मौके पर पहुंचे. वही राजापाकर थाना से एसआई सुनील यादव भी घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे. वही समाचार लिखे जाने तक पोस्टमार्टम का कागज तैयार किया गया था .मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन प्राथमिक के लिए नहीं दिया गया था .वही चिमनी मलिक कन्हौली निवासी छोटू शाह को फोन किया जा रहा था कि वह मौके पर पहुंचे .लेकिन कोई भी व्यक्ति नहीं पहुंचा था. वहीं ग्रामीण चिमनी मलिक को मौके पर पहुंचने के लिए अरे हुए थे. वहीं पुलिस प्रशासन लोगों को समझाने बुझाने पोस्टमार्टम के लिए शव हाजीपुर भेजने एवं प्राथमिक की आवेदन देने की बात कर रहे थे लेकिन लोग नहीं मान रहे थे .समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमी रही. चिमनी मलिक के नहीं आने पर लोग सड़क जाम करने की भी चर्चा कर रहे थे. दोनों थाने के पुलिस लोगों को समझने का प्रयास कर रहे थे. वही घटनास्थल पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. बच्चों के शव से लिपटकर परिजन चित्कार मारकर रो रहे थे .