Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– सड़क दुर्घटना में बरियारपुर ग्राम निवासी 45 वर्षीय सुनीता देवी की  हुई  मौत

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुनीता देवी पति नागेंद्र पासवान अपने पुत्र राहुल कुमार उम्र 20 वर्ष के साथ अपने संबंधि के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महुआ जा रही थी । वह घर से लगभग 12 बजे निकली थी ।

Bihar News-Rajapakar-- 45 year old Sunita Devi, resident of Bariyarpur village, died in a road accident

बाइक से पुत्र के साथ मिर्जा नगर चौक से गुजर रही थी. त्यो ही एक कट रोड से तेज रफ्तार बाइक चक सिकंदर महुआ मुख्य सड़क पर मिर्जा नगर ग्राम में मृतक के बाइक को जोरदार धक्का मार दिया. जिससे बाइक पर सवार राहुल घायल हो गया एवं पीछे बैठी सुनीता देवी बुरी तरह घायल होकर बाइक से गिर पड़ी. जहां मौके पर उसकी मौत हो गई ।

Bihar News-Rajapakar-- 45 year old Sunita Devi, resident of Bariyarpur village, died in a road accident

घटना की सूचना पाकर महुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं घायल राहुल को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा वहीं मृतक का शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि सुनीता देवी बेहद गरीब परिवार से आती है । उसके पांच बच्चों में तीन लड़का दो लड़की है. मजदूरी कर घर का भरण पोषण करती थी । घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स