संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/बिदुपुर बरांटी ओपी।थाना क्षेत्र के बरूआ बहुआरा मठ के परिसर में बरांटी ओपी बचाओ संघर्ष समिति की बैठक में नए ओपी भवन निर्माण के लिए वर्तमान स्थल बिदुपुर बाजार के निकट को रद्द कर,अक्षयवटराय नगर स्टेशन बाजार के आसपास स्थल चयन नहीं होने पर, विरोध जाहिर करते हुए आगामी 15 अप्रैल को बरांटीओपी क्षेत्र के सभी बाजार, चट्टी को बंद कराने का निर्णय लिया गया ।
बैठक में उपस्थित बरांटी ओपी बचाओ संघर्ष समिति के नेता औरकिसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया सुरेश कुमार, पूर्व सरपंच जय मंगल राय, वीर बहादुर सिंह, चंदन कुमार, हरिंदर सिंह, आदि ने कहा कि लोकतंत्र में जनता की आकांक्षा और उनके जरूरतों को ध्यान में रखकर सरकार कोई निर्णय लेती है, अक्षयवटराय नगर स्टेशन बाजार में हजारों दुकानें, बड़ी-बड़ी ऐजेंसी, अनेक बैंक और डाकघर, रेलवे स्टेशन और निर्माणाधीन रैक पॉइंट है, यहां से ओपी चले जाने पर, ये सभी असुरक्षित हो जाएंगे, जैसे जगह पर नया ओपी भवन का स्थल चयन किया गया है वहां दिन में भी कोई फरियादी नहीं पहुंच पाएगा, नेताओं ने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए ओपी भवन निर्माणके वर्तमान स्थल को रद्द कर, निर्माण पर रोक लगाने का निर्देश नहीं आता है, तो पूरे ओपी क्षेत्र के सभी व्यवसाई अपनी अपनी दुकानें, प्रतिष्ठानों को 15 अप्रैल को बंद कर विरोध जाहिर करेंगे, इससे पूर्व भी क्षेत्र के आम नागरिक इस प्रश्न पर आंदोलनरत रहे हैं, आज की बैठक में हरि नारायण सिंह, नागेंद्र सिंह, नेभी अपना विचार रखा ।

प्रेषक ,विशेश्वर प्रसाद यादव ,राज्य अध्यक्ष ,अखिल भारतीय किसान महासभा ,बिहार ,बरांटी ओपी बचाओ संघर्ष समिति एवं जनप्रतिनिधियों द्बारा आज दिनांक,04/04/2023को एक बैठक किया गया।जिसमे भवन निर्माण कार्य और स्थल चेंज नही करने के विरोध में 15/04/2023को बरांटी ओपी बाजार बन्द रखने का निर्णय लिया गया है।