Bihar News विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में गुणवत्ता और समयबद्धता अनिवार्य:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में 75.11 लाख से अधिक की नौ विकास योजनाओं का कार्यादेश महापौर के द्वारा शनिवार को बांटा गया। इस मौके पर महापौर गरिमा देवी सिकारिया कहा कि नगर निगम की सभी विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में गुणवत्ता और समयबद्धता अनिवार्य है। इसकी अनदेखी पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। महापौर ने बताया कि बांटे गए कार्यादेश से संबंधित योजनाओं में वार्ड 02 में तूफानी घाट पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त शवदाह गृह का निर्माण कार्य कराया जाने को स्वीकृति देते हुए इसके लिए 13,11700 की राशि को स्वीकृति दी गई है। महापौर ने बताया कि इसी प्रकार वार्ड 5 में रघुनाथ प्रसाद के घर से पक्की फुलवारी मुख्य गेट तक नाला निर्माण कार्य के लिए 13,45600 और वार्ड एक में मोहम्मद इश्तियाक के घर से प्रभु प्रसाद के घर होते हुए नताशा साहेब के घर तक रोड एवं नाला निर्माण कार्य को कुल 13,62700 की लागत से स्वीकृति प्रदान की गई है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसके साथ ही वार्ड 9 में हरनाथ स्कूल के पास इंदु वर्णवाल के घर से स्व० नरेन्द्र वर्णवाल के घर तक सड़क निर्माण के साथ ही स्व० नरेन्द्र वर्णवाल के घर से अनील वर्णवाल के घर तक नाला एवं पुलिया निर्माण तथा इसी वार्ड में कमलेश तमोली के घर से राजेश साह के घर तक नाला निर्माण कार्य की योजनाओं के लिए कुल 4,41300 खर्च की स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार वार्ड 8 में मुकेश कुमार के घर से बबन मिश्र के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य को 676400 से तथा वार्ड 19 में पिंटु अंसारी के मकान से होते हुए मनोज महतो के घर तक सड़क एवं नाला एवं सोहेल अख्तर के घर से फजलू रहमान के घर तक सड़क निर्माण कार्य को कुल 4,27700 खर्च को स्वीकृति दी गई है। इसके साथ ही महापौर ने बताया कि वार्ड 5 में सुरेश महतो के घर से मुख्य सड़क तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य एवं प्रभात तारा स्कूल से समीम जी के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण एवं दीपक मिश्रा के घर से मुख्य सड़क तक सड़क निर्माण कार्य को कुल 9,93600 की लागत से स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार वार्ड 13 में भानु सन्याल के घर से रामु साह व श्यामु जी के घर तक नाला निर्माण कार्य को 5,91000 से स्वीकृत किया गया है।इसके साथ ही महापौर ने बताया कि वार्ड 19 में रेयाज अंसारी के घर से रहमान मियां के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य पर कुल 360500 के खर्च को स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्यादेश जारी किया गया है।
*मुख्यमंत्री आगमन को लेकर सैरातों की बंदोबस्ती तिथि विस्तारित*
बेतिया महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि वाल्मिकीनगर में “महर्षि वाल्मीकि महोत्सव” का उद्घाटन के लिए सूबे के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के आगमन और कार्यक्रम को लेकर नगर निगम के सैरातों की बंदोबस्ती तिथि विस्तारित कर दी गई है। वाल्मीकि महोत्सव उद्घाटन समारोह में उनके आगमन को लेकर शनिवार को निर्धारित बंदोबस्ती के लिए बोली लगाने का कार्यक्रम अब सोमवार यानि 10 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित करने का निर्णय सशक्त स्थाई समिति की शनिवार को संपन्न बैठक में किया गया है।