Breaking Newsबिहार

Bihar News- भाकपा माले के जंदाहा प्रखंड के नेता प्यारे माझी का निधन

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/जंदाहा। केमुकुंदपुर भाथ पंचायत के नेता 65 वर्षीय प्यारे माझी का लो ब्लड प्रेशर के कारण हृदय गति रुकने से सुबह 5:00 बजे निधन हो गया, इनकी मृत्यु की सूचना मिलते हैंBihar News- भाकपा माले के जंदाहा प्रखंड के नेता प्यारे माझी का निधन

फ़ाइल फोटो प्यारे माझी

भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य और किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव, जिला कमेटी सदस्य रामबाबू पासवान, तथा माले समर्थित सैकड़ों लोग प्यारे माझी के घर पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और मृतक प्यारे माझी को पार्टी का बैनर और झंडा देकर पुष्पांजलि करके श्रद्धांजलि अर्पित किया, श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता और किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि कामरेड प्यारे माझी 1982 से अपने ससुराल के गांव राजापाकर प्रखंड के बैकुंठपुर में पार्टी के संपर्क में आए, तब से आज तक वे लगातार पार्टी कार्यक्रमों में हिस्सा लेते रहे, अपने पैतृक गांव मुकुंदपुर भाथ में पार्टी सदस्य और समर्थक बनाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी, भूमिहीन परिवार में जन्म लेने वाले कामरेड प्यारे माझी अंदर से काफी निर्भीक और साहसी थे, साहस के साथ हमेशा सच के पक्ष में मजबूती से खड़ा रहते थे, नम आंखों से वहां उपस्थित तमाम लोगों ने कामरेड प्यारे माझी को लाल सलाम, कामरेड प्यारे माझी अमर रहे, कामरेड प्यारे माझी तेरे अरमानोको मंजिल तक पहुंच जाएंगे, जीवन मरण सत्य है का नारा लगाया

Bihar News- भाकपा माले के जंदाहा प्रखंड के नेता प्यारे माझी का निधन
कामरेड प्यारे माझी की मौत देश आगे बढ़ रहा है का खोखला नारा देने वाले नरेंद्र मोदी के गाल पर करारा तमाचा है, कामरेड प्यारे माझी भूख के कारण काफी कुपोषित इसलिए लो ब्लड प्रेशर के शिकार थे, भोजन और स्वास्थ्य की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण 65 वर्ष की उम्र में उनका देहांत हुआ, उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया की आर्थिक सामाजिक राजनैतिक शैक्षणिक सांस्कृतिक बराबरी के लिए भाकपा माले के नेतृत्व में जारी संघर्ष को आगे बढ़ाकर कामरेड प्यारे माझी के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे,

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स