Bihar News जिलाधिकारी द्वारा पल्स पोलियो अभियान का किया गया शुभारंभ
संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
दिनांक 28 मई 2023 से लेकर 01 जून 2023 तक चलने वाली पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ आज समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी पश्चिम चंपारण बेतिया, दिनेश कुमार राय द्वारा किया गया।
शुभारंभ के मौके पर सिविल सर्जन पश्चिम चंपारण बेतिया के द्वारा बताया गया कि इस अभियान के दौरान 1442 टीम के द्वारा 695703 घर का भ्रमण करते हुए 809833 बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के दौरान घर-घर टीम के अलावा ट्रांजिट टीम 256 एवं मोबाइल टीम 8 को भी लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त कार्य को सफल पूर्वक संपन्न कराने हेतु 525 सुपरवाइजर को लगाया गया है। इनके अलावा जिला स्तरीय से लेकर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को भी पर्यवेक्षण कार्य में लगाया गया है।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, एस एम ओ डब्ल्यू एच ओ, एसएमसी यूनिसेफ, ईपीडीएमयोलॉजिस्ट, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बेतिया, ओएसडी पदाधिकारी, भी भी सी एम यूएनडीपी जिला समन्यवक CHAI, प्रतिरक्षण कार्यालय के कर्मी जितेश चंद्र, रौशन श्रीवास्तव के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।