Breaking Newsबिहार

Bihar News अस्पतालों में आने वाले मरीजों को सरकार द्वारा देय सभी सुविधाएं हर हाल में कराएं मुहैया : जिलाधिकारी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय द्वारा आज समाहरणालय सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा वर्ष 2022-23 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में किये गए कार्यों तथा वर्तमान में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली गयी तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।Bihar News अस्पतालों में आने वाले मरीजों को सरकार द्वारा देय सभी सुविधाएं हर हाल में कराएं मुहैया : जिलाधिकारी

बैठक में ओपीडी/आईपीडी, मैरिटल एंड चाइल्ड हेल्थ, लैब सर्विस, आशा, फैमली प्लानिंग सर्विस, आरसीएच इंट्री (अनमोल), ड्रग मैनेजमेंट, ई-संजीवनी ओपीडी, भव्या पोर्टल, आरएनटीसीपी, आईडीएसपी पोर्टल, आरबीएसके, फ्लड प्रिपरेशन, लू, कोविड, एनभीबीडीसीपी, डीक्यूएसी, एनसीडी, रूटीन इम्यूनाइजेशन एंड सर्विलांस, इंफ्रास्ट्रक्चर, डेंगू, जेई/एईएस, कालाजार, फाइलेरिया आदि की गहन समीक्षा की गई।

ओपीडी/आईपीडी की समीक्षा के दौरान यह ज्ञात हुआ कि चनपटिया, बेतिया, गौनाहा, पिपरासी, मधुबनी, ठकराहा द्वारा लक्ष्य के अनुरूप अच्छा कार्य किया गया है। वहीं भितहा, बगहा, लौरिया द्वारा अपेक्षाकृत कम उपलब्धि हासिल की गई है।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जिले के सभी अस्पतालों में ओपीडी का संचालन विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप होना चाहिए। विभाग द्वारा जो भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसकी शत-प्रतिशत पूर्ति होनी चाहिए। सिविल सर्जन नियमित रूप से इसका अनुश्रवण करेंगे तथा ओपीडी की औचक जाँच कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि इससे संबंधित अद्यतन रिपोर्ट संबंधित पोर्टल पर अपडेट कराया जाय।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि ओपीडी का लाभ मरीजों को हर हाल में मिलना चाहिए। ओपीडी में डॉक्टर, नर्सेज तथा अन्य कर्मी उपस्थित रहने चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि एमओआईसी ओपीडी संचालन से संबंधित फीडबैक नियमित रूप से लेंगे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अस्पताल सहित पूरे परिसर की समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। अस्पतालों में आने वाले मरीजों तथा उनके परिजनों के साथ अच्छा बर्ताव करें तथा सरकार द्वारा देय सभी सुविधाएं मरीजों को हर हाल में मिले, इसे सुनिश्चित किया जाय।Bihar News अस्पतालों में आने वाले मरीजों को सरकार द्वारा देय सभी सुविधाएं हर हाल में कराएं मुहैया : जिलाधिकारी

उन्होंने निर्देश दिया कि अस्पतालों में हाइजीन, सैनेटाइज, वेस्ट मैनेजमेंट, इंफेक्शन कंट्रोल, इको फ्रेंडली फैसेलिटी को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। इस हेतु कारगर कार्रवाई की जाय। अस्पतालों में रोस्टर वाइज डॉक्टर, नर्सेज तथा अन्य कर्मियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति होनी चाहिए। दवाई, एम्बुलेंस सहित अन्य व्यवस्थाएँ अच्छी होनी चाहिए ताकि मरीजों को परेशानी नहीं हो।

एएनसी की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाओं को समुचित चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराया जाना है। इस हेतु समय-समय पर उनकी स्वास्थ्य जाँच अनिवार्य रूप से की जाय तथा दवा आदि उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि एएनसी की सतत मॉनिटरिंग बेहद जरूरी है। इसके साथ ही संस्थागत प्रसव को बढ़ावा भी देना है। आशा नियमित रूप से गर्भवती महिलाओं की जाँच करेंगी तथा डीसीएम एवं बीसीएम इस कार्य का अनुश्रवण करेंगे।

उन्होंने कहा कि संभावित बाढ़ के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को सभी तैयारियां ससमय पूरी कर लेनी है ताकि विषम परिस्थिति में प्रभावितों की मदद की जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि इस हेतु कारगर वर्क प्लान तैयार करें। मेडिकल टीम का गठन करें। सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में सभी एसेंसियल ड्रग, ब्लीचिंग पाउडर सहित सभी व्यवस्थाएं अपडेट रहनी चाहिए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सिविल सर्जन सहित सभी एमओआइसी इसका अनुपालन अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही कम्युनिकेशन प्लान, अल्टरनेटिव प्लान भी तैयार रखें।

उन्होंने निर्देश दिया कि संभावित बाढ़ को लेकर स्थानीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सभी कार्य ससमय पूर्ण कर लिया जाय। साथ ही सभी एमओआइसी अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ भी बैठक कर लेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन को यह सूचना मिल रही है कि जिले में कहीं-कहीं अवैध नर्सिंग होम, क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है। यह अत्यंत गंभीर मामला है। इस पर पूर्णतः रोक लगाने की आवश्यकता है। सभी एमओआइसी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध नर्सिंग होम, क्लिनिक संचालन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर छापेमारी अभियान चलाएं, सील करने तथा प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई करें।Bihar News अस्पतालों में आने वाले मरीजों को सरकार द्वारा देय सभी सुविधाएं हर हाल में कराएं मुहैया : जिलाधिकारी

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, सिविल सर्जन, डॉ0 श्रीकांत दुबे सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य जिलास्तरीय अधिकारी, सभी एमओआइसी आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स