Breaking Newsबिहार

Bihar news प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के जगह अमीर लोग ले रहे लाभ

हाजीपुर वैशाली/राजापाकर थाना के बराँटी ओपी क्षेत्र अंतर्गत बराँटी गांव के वार्ड नंबर4निवासी गजेन्द्र सिह पिता, स्व,त्रिवेणी सिह को आज तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ आवास सहायक एवं मुखियां पंकज शर्मा द्बारा नही दिया गया।जबकि गजेन्द्र सिह का मकान कच्चे का बना हूआ है।अनधरबाड़ा पंचायत मे कितना मुखियां आया और गया लेकिन गजेन्द्र सिह का मकान जस का तस कच्चा मकान अभी तक है।

 

Bihar news प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के जगह अमीर लोग ले रहे लाभहाजीपुर विधानसभा सदस्य भी इसका जाँच करने नही आया।कि मेरे क्षेत्र मे कौन गरीब का मकान कच्चा है या पक्का।सिर्फ वोट चाहिए।आदरनीय प्रधानमंत्री जी से कहता हूँ कि आप का आवाज था कि सब का साथ सब का विकास2022तक सब का आवास उपलब्ध होगा।लेकिन प्रधानमंत्री जी ऐसा नही हो रहा है।जिसका पक्का का मकान पहले से बना हूआ है उसी को प्रधानमंत्री आवास दिया जा रहा है।अनधरबाड़ा पंचायत के मुखियां से जब पुछा जाता है कि मेरा आवास कब मिलेगा।मुखियां जबाब देता है कि अभी आवास का फंड मिला ही नही है।मुखियां दूसरा प्रश्न करता है कि इस सरकार मे कोई फंड नही मिल रहा है।मुखियां पंकज शर्मा इस तरह जबाब देता है।लेकिन अमीरो के लिए फंड आता है।अनधरबाड़ा पंचायत मे देखा जाए तो अधिकांश अमीर लोग को ही प्रधानमंत्री आवास मिला है।पंकज शर्मा जाति भूमिहार से आते है।पूरे अनधरबाड़ा पंचायत मे 88घर भूमिहार को आवास दिया गया है।और उसमे अमीर लोग को घर मिला है।

 

Bihar news प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के जगह अमीर लोग ले रहे लाभजाति कार्ड खेला गया है।अनधरबाड़ा पंचायत के डिलर ज्ञानेश्वर ठाकुर पिता स्व,राजेश्वर ठाकुर को पक्का का मकान पहले से बना हूआ है।फिर भी उसे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पंकज शर्मा मुखियां ने दिया है,ऐसे कितने भूमिहार है जो सुखी संपन्न परिवार है जिन्हें आवास का फायदा दिया गया है।कोई भी सरकारी मुलाजिम नही आते है जाँच करने के लिए।सभी के सभी मुलाजिम अधिकारी पैसे पर बिक जाते है।गरीब आदमी को कौन देखने वाला है।जितने भी प्रतिनिधि है सभी भ्रष्टाचार के साथ देते है।इस पंचायत मे किसी के चापाकल के पास सोखता तक नही बनाया गया।मुखियां कहता है कि सोखता का फंड आया ही नही मै कहा से बनबाऊ।जबकि दूसरे पंचायत मे सोखता बनाया गया है लेकिन अनधरबाड़ा पंचायत के मुखियां पंकज शर्मा अपने पंचायतों मे एक भी सोखता नही बनाया है।जबकि पहला टर्म मुखियां पद पर रहते हूए कोई विकास का काम नही किया तो दूसरा टर्म मे मुखिया फिर बना है।पूरे अनधरबाड़ा पंचायत मे 16हरिजन को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलता है।और पूरे अनधरबाड़ा पंचायत मे88परिवार भूमिहार जाति को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है।इसलिए कि मुखियां भूमिहार है अपनी जाति को बढावा दिया है।लेकिन इस भ्रष्टाचार को कौन अधिकारी देखने के लिए आता है।

 

Bihar news प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के जगह अमीर लोग ले रहे लाभआज तक हाजीपुर विधानसभा सदस्य विधायक भी जनता का दुख दर्द को देखने के लिए नही आया।जिसका मकान बना हूआ है फिर दोबारा उसी व्यक्ति को आवास दिया जा रहा है।एक आवास पर मुखियां ओर आवास सहायक दोनो बिचौलियों ने 20,से25हजार रुपया लिया करता है।नही देने पर दोनो कहता है कि अगर रूपया नही देगे तो आवास लिस्ट से नाम काट दिया जाएगा।ऐसे लोग डरा धमका के लोगो से पैसे वसूली किया करता है।लोग डर के मारे दे देते है।नीतीश कुमार कहते है कि राज्य का विकास हो रहा है।विकास तो अमीर का हूआ है पर गरीब जैसा का तैसा है।गरीब को विकास बिचौलिया होने कहा देता है।आदरणीय प्रधानमंत्री जी से विनती करता हूँ कि गरीबों पर दया कीजिए इस भ्रष्टाचार को जाँच कराया जाए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स