Bihar news : प्रधानमंत्री का पुतला दहन

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया आंल इण्डिया स्कीम वर्कर फोरम के आह्वान पर पं चम्पारण एटक एवं सीटू के तत्वावधान में बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन, बिहार राज्य बिद्यालय रसोईया संघ एव़ बिहार राज्य आशा संघ के सभी स्कीम वर्कर हड़ताल पर रहे तथा बेतिया में बलिराम भवन से जुलूस निकाल कर पावर हाउस चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया, आंदोलन कारी चार श्रम संहिता वापस लेने, काला कृषि कानून वापस लेने सभी स्कीम वर्कर की सेवा स्थायी करने, सभी स्कीम वर्कर को 21000 मानदेय देने, मध्याह्न भोजन को एन जी ओ के जिम्मे सौपने पर रोक लगाने, की मांगकर रहेथे,
मौके पर एटक नेता ओम प्रकाश क्रांति, सीटू नेता शंकर राव, सुमन वर्मा, सीमा देवी, सुधा देवी, गोदावरी देवी, स्नेह लता, सीता देवी, लालबाबु राम, शोभा देवी, सीता, अंजू, चन्द्रावती, मीना, शांति, शबनम, रेशमा, अजय वर्मा, राजा जी, कुमुद, अफताब आलम, विनय, माला, सोमेश्वर शर्मा, अर्पणा, पम्मी आदि ने नेतृत्व किया, सभी संगठनों ने 27 सितम्बर के भारत बंद को सफल बनाने का आह्वान किया।