Bihar news प्रधानमंत्री ने सदर अस्पताल मे किया पीएस ए संयत्र का वर्चुअल उद्धाटन, एक बार मे भरे जा सकेगें200जम्बो सिलेंडर960लीटर प्रति मिनट है उत्पादन क्षमता

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/वैशाली7अक्टूबर।। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्बारा सदर अस्पताल मे पीएससी संयत्र का वर्चुअल उद्धाटन किया गया।यह प्लांट पीएम केयर के फौड से तैयार हूआ है।जिसमें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रही।मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भविष्य मे कोरोना की लड़ाई मे मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की पूरी व्यवस्था पुख्ता हो इसके लिए हमे अभी से ही तैयारी जारी रखनी होगी।
ताकि जरूरत के समय कोई संकट न हो।इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि यह हर्ष की बात है कि आज प्रधानमंत्री जी के द्बारा देश मे अनेक जगहों पर पीएस ए संयत्र का उद्धाटन किया गया है।वही इससे पहले17सितंबर को भी नीतीश कुमार के द्बारा राज्य मे72संयत्रों का लोकार्पण किया गया था।उन्होंने कहा कि कोरोना के दूसरे फेज मे पूरे देश मे आँक्सीजन की कमी का सामना किया था।
हम पहले से ही एक मजबूत स्वास्थ्य संरचना का निर्माण करते आ रहे है।जिसमें यह संयत्र आँक्सीजन की आपूर्ति मे सहायक होगा।प्रधानमंत्री ने आज से पाँच महीने पहले देश मे लगभग1500संयत्रों की स्थापना की बात कही थी जो अब पूरी होती नजर आ रही है।स्वास्थ्य मंत्री ने इस कार्य के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री और नीतीश कुमार की अगुवाई का भी आभार व्यक्त किया।वही मौके पर मौजूद केन्द्रीय मंत्री फशुपति कुमार पारस ने वैशाली मे इस पीएस ए संयत्र की स्थापना पर प्रधानमंत्री स्वास्थ्य म़त्री सहित मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।वही कहा कि कोरोना काल मे मे जिस मुस्तैदी के साथ प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने काम किया है।वह काबिले तारीफ है।मंच संचालन डाँ अनिल शर्म ने किया।मालूम हो कि हाजीपुर सदर अस्पताल मे पीएस ए संयत्र का लोकार्पण किया गया है।जिसकी क्षमता960प्रति मीनट है।इस आँक्सीजन प्लांट से एक साथ200जम्बो सिलेंडर के भरने की व्यवस्था है।वही इससे मिलने वाले आँक्सीजन की शुद्धता93प्रतिशत है।इसके अलावा एक आँक्सीजन प्लांट की स्थापना महुआ मे भी की जा रही है।हवा से आँक्सीजन बनाने वाली तकनीक है।पीएस ए सिविल सर्जन डाँ प्रमोद कुमार सिह ने कहा कि पीएस ए एक तकनीक है
जो हवा से ही आँक्सीजन बनाती है।इसमें एक चैम्बर मे कुछ एडजाँर्बेट डालकर उसमे हवा को गुजारा जाता है।जिसके बाद हवा का नाईट्रोजन एडजाँर्बेट से चिपककर अलग हो जाता है।प्लांट मे इसे4से5 वायुमंडलीय दबाव दिया जाता है।मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय जिलाधिकारी उदिता सिह,डीडीसी विजय प्रकाश मीणा, सांसद वीणा देवी, सिविल सर्जन डाँ प्रमोद कुमार सिह,एसीएमओ डाँ अमिताभ सिन्हा, डाँएसपी सिह, डाँ उदय नारायण सिन्हा, डाँसुनील केसरी, डीसीएम नीभा रानी सिन्हा, डीपीएम मणिभूषण झा,केयर डीटीएल सुमित कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।




