Breaking Newsबिहार
Bihar News: संगीत के क्षेत्र मे उतकृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किये ग्ए प्रेमचंद।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/हाजीपुर166वां रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह मे संगीत मे उत्कृष्ट सेवा के लिए सोनपुर डिवीजन मे तृतीय वर्गीय कर्मचारी व जिले के प्रतिष्ठित कलाकार प्रेमचंद लाल को सम्मानित किया गया।रेलवे सामुदायिक भवन मे कोविड19प्रोटोकाल के तहत आयोजित कार्यक्रम मे महाप्रबंधक ललित त्रिवेदी ने संगीत मे उत्कृष्ट कर लिए प्रेमचंद लाल को मेडल प्रशस्तिपत्र न नगद पुरस्कार प्रदान किया।प्रेमचंद ने रेलवे द्बारा समय समय पर आयोजित सास्कृतिक कार्यक्रम मे सोनपुर मंडल का नाम रौशन किया है।प्राचीन कला केन्द्र से संगीत भास्कर की डिग्री प्राप्त की है।प्रेमचंद देश के प्रमुख कलाकारों के साथ भी अपनी प्रस्तुति दी है।
फोटो संलग्न