Bihar News–अखिल भारतीय किसान महासभा से संबंध पोल्ट्री फार्मरों की बैठक रंदाहागांव में हूआ

संवाददाता—राजेन्द्र कुमार
वैशाली/बिदुपुर रंदाहा।जिला अध्यक्ष सुमन कुमार की अध्यक्षता और जिला सचिव गोपाल पासवान के संचालन में संपन्न हुई, बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि आज देश का किसान, किसानों के बेटा सैनिक, और पहलवानी करके देश का नाम रौशन करनेवालीहमारी बेटियां, नरेंद्र मोदी कि सरकार के द्वारा प्रताड़ित हो रहे हैं
महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले भाजपा सांसद बृजमोहन सिंह के खिलाफ पोस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है, परंतु इंसाफ की मांग करने वाली, पहलवानबेटियों को मोदी की पुलिस बूटों से रौंद रही है, लोकतांत्रिक भारत के इतिहास में 28 मई काला दिन के रूप में याद किया जाएगा, जिस दिन एक तरफ लोकतंत्र के मंदिर नया संसद भवन में ब्राह्मण पुजारियों से वेदों उच्चारण कर राजतंत्र के प्रतीक सैंगोल को हिंदू राष्ट्र के प्रवर्तक माफी वीर सावरकर के जन्मदिन पर स्थापित किया गया, तो दूसरी ओर यौन उत्पीड़क भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने और संसद की सदस्यता समाप्त करने की मांग करने वाली बेटियों के ऊपर बर्बर लाठीचार्ज किया गया, देश का किसान महिला पहलवानों के न्याय दिलाने की लड़ाई में उनके साथ खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा, 1 जून को खिलाड़ियों के ऊपर हुए पुलिस जुल्म के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशव्यापी प्रतिवाद मार्च और सभा में वैशाली सहित बिहार के सभी जिलों में बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे
श्री यादव ने कहा कि पोल्ट्री फार्मिंग से जुड़े किसान भी अन्यक्षेत्र के किसानों की तरह घाटे का बोझ उठा रहे, कॉन्ट्रैक्ट पोल्ट्री फार्मिंग में कारपोरेट पूंजी लगी है, मुर्गी का बच्चा, दवा, दाना, तैयार मुर्गी का बाजार सब पर उनका नियंत्रण है जिसके कारण छोटे फार्मर उजर रहे हैं, यादव ने कहा कि पोल्ट्री फार्मिंग को लाभकारी बनाने के लिए सरकारी सहयोग और समर्थन की जरूरत है, अनुदानित मुर्गी का बच्चा, दवा, दाना, देने औरतैयार मुर्गी के बाजार को पूंजीपतियों के चंगुल से मुक्त करने की मांग पर जिला व्यापी आंदोलन खड़ा करने का आह्वान किया, इसके तहत 10 जून से पोल्ट्री फार्मिंग से जुड़े किसानों का प्रखंड स्तरीय सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा, बैठक को सुमन कुमार, गोपाल पासवान, योगेंद्र राय, शिव कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, नटवरलाल सिंह, विकी कुमार, महताब राय, राजू सिंह सहित अन्य पोल्ट्री फार्मरों ने संबोधित किया,