Breaking Newsबिहार

Bihar News-शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराई गई पुलिस सब इंस्पेक्टर की परीक्षा

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर।
वैशाली जिला में कुल 23 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित पुलिस अवर निरीक्षक की प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराई गई है। यह परीक्षा दो पालियों में ली गई। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया और वहां की गई सभी जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

Bihar News-Police Sub Inspector examination was conducted in a peaceful environment.
जिला कंट्रोल रूम भी पूरे दिन सक्रिय रहा और अपर समाहर्ता सहित अन्य वरीय पदाधिकारी के द्वारा नियंत्रण कक्ष से केंद्रीयकृत सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से परीक्षा केंद्रों पर संचालित परीक्षा का अनुश्रवण किया गया। कहीं से कोई अप्रिय घटना या शिकायत प्राप्त नहीं हुई। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और जैमर लगाए गए थे। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं परीक्षा कार्य में संलग्न सभी वीक्षकों एवं अन्य पदाधिकारी को परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित किया गया था। स्टेटिक दंडाधिकारी एवम जोनल दंडाधिकारी का मोबाइल फोन नियंत्रण कक्ष में जमा करवाया गया था। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा नियंत्रण कक्ष से भी परीक्षा संचालन का जायजा लिया गया।

Bihar News-Police Sub Inspector examination was conducted in a peaceful environment. अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लगातार भ्रमणशील रखकर हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स