Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News शराब तस्करो द्वारा शराब की खेप पहुंचा कर वापसी के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

मैनाटांड़ प्रखंड के पुरुषोत्तमपुर थाना अंतर्गत घोरासहन कैनाल टीहकी के पास से पुलिस ने रात्रि गसती के दौरान तेज रफ्तार से भाग रही सेंट्रो कार का पुलिस ने पीछा करते हुए घोरासहन कैनाल टीहकी के पास पुलिस ने पकड़ लिया।

सेंट्रो कार जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली नंबर DL3CAP1201 है ,जिसमे दो शराब तस्कर और 6 लीटर शराब रखा था। दोनो तस्कर से पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया के हमलोग इस कार से शराब के एक खेप पहुंचाने गए थे । नरकटियागंज में जहां से पहुंचा कर वापस आ रहे हैं , जिसमे से कुछ बचा हुआ शराब था गाड़ी में रखे थे ।इस लिए हमलोग पुलिस को देखकर भागने लगे । वही शराब तस्कर ने बताया की हमलोग द्वारा प्रति खेप शराब पहुंचाने पर प्रति व्यक्ति को 500 सौ रूपया मिलता हैं । इसलिए ये काम हम लोग करते हैं। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान धर्मराज राउत उर्फ गुल्ली राउत पिता संभू राउत ग्राम बेहरी बनकटवा थाना सिकटा,बक्सीस मियां पिता फरीदन मियां ग्राम जगरनाथपुर टंगरहिया थाना सेरवा जिला परसा नेपाल के रूप में की गई है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया की रात्रि में गस्ति दल के दौरान तेज रफ्तार दिल्ली नंबर कार भाग रहा था

Bihar News शराब तस्करो द्वारा शराब की खेप पहुंचा कर वापसी के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तारजिसका पीछा करते हुए पकड़ा गया है ।जिसमे 6 लीटर शराब रखा था और दो शराब तस्कर था दोनो तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए भेज दिया गया है।।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स