संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
चनपटिया के शेख धुरवा में लगातार चार साल आयोजित लड़कियों के कबड्डी टूर्नामेंट का नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति ने मंगलवार की रात समारोह पूर्वक उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कबड्डी हमारे देश का राष्ट्रीय खेल है। जिसका लड़कियों का टूर्नामेंट इस गांव में चार साल से आयोजित होना बड़ी प्रशंसनीय बात है। उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती सिकारिया ने कहा कि खेल को अब समय की बर्बादी कोई नहीं कहता है। बल्कि नियमित खेलने वाले खिलाड़ियों में एकाग्रता और जीवन की चुनौतियों से जूझने की क्षमता बढ़ती है। टूर्नामेंट के पहले दिन वृंदावन और तिरहुतिया टोला की बालिका टीमों के बीच मुकाबला हुआ। इन खिलाड़ियों के बीच एक एक का परिचय प्राप्त करने गरिमा सिकारिया के पहुंचने पर खिलाड़ियों ने दर्जनों फूल मालाओं से उन्हें लाद दिया। इस मौके पर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि सामुहिक खेलों में एक दूसरे को जोड़ने की अद्भुत क्षमता होती है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे ब्रम्हर्षि समाज के जिलाध्यक्ष विनय राय ने कहा कि हर युवक युवती के जीवन का प्रथम लक्ष्य निश्चित ही पढाई होना चाहिए। लेकिन आज खेल में भी उम्दा कैरियर होने से खेल की महत्ता भी काफी बढ़ गयी है। यह भी सत्य है कि एक खास उम्र के बाद खेलना सम्भव नहीं होगा। इस लिए अपने युवा अवस्था में खूब पढिये और खूब खेलिए। उद्घाटन समारोह के मौके पर स्थानीय मुखिया जलाउद्दीन शाह, सरपंच मुकेश साह, पूर्व सरपंच राजेंद्र राय आदि की विशेष सहभागिता रही।