Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news बाल्मीकि नगर में मिला दुर्लभ प्रजाति का गुलाबी कछुआ, वन कर्मियों में हर्ष

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

इंडो नेपाल सीमा अंतर्गत वाल्मक्कीनगर के 9 आर डी पर एक विलुप्त प्रजाति का कछुआ मिला है । इंडियन टेंट टर्टल अतिसंरक्षीत जलीय जीव है और इसके तस्करी समेत घरों में रखने पर पाबंदी है। ऐसे में इस प्रजाति के कछुआ का गंडक नदी किनारे मिलना वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के लिए एक सुखद खबर है। कछुआ के इस विलुप्त हो रहे प्रजाति को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की सूची में शामिल किया है।

Bihar news Pink turtle of rare species found in Valmiki Nagar, joy among forest workers
वन्य जीव विशेषज्ञ वी डी संजू ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की वीटीआर में इंडियन टेंट टर्टल का मिलना काफी सुखद खबर है। शुक्रवार को यह वाल्मीकीनगर के 9 आर डी पर पाया गया जिसके ऊपर गुलाबी धारियां हैं और यह देखने में काफी खूबसूरत है। उन्होंने बताया की जिन बच्चों को यह कछुआ दिखा था उन्होंने वापस नदी में छोड़ दिया। इस तरह के विलुप्त हो रहे वन्य जीवों की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है।

Bihar news Pink turtle of rare species found in Valmiki Nagar, joy among forest workers

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स