संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
शनिचरी थाना के बाकूचिया ग्राम में खेत में लगे गन्ना काटने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। जाइलो में दोनों पक्षों के लोग बताए गए हैं। इसमें एक की हालत गंभीर बताई जाती है जिसका इलाज जीएमसीएच अस्पताल में की जा रही है। इस संबंध में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है।
घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है। स्थिति सामान बताई जाती है। बेतिया पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसारशनिचरी थाना अंतर्गत बाकूचिया ग्राम में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में मारपीट का पुलिस उप-महानिरीक्षक महोदय, चंपारण क्षेत्र बेतिया एवं पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिमी चंपारण बेतिया द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया गया उपरोक्त घटना में सम्मिलित दोनों पक्षों से 07 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को इसके आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया पुलिस द्वारा इस घटना पर नजर रखी जा रही है।
आमजन से अपील है की इस संबंध में किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें और सामाजिक सौहार्द बनाए रखें।