Breaking Newsबिहार

Bihar News–त्रि दिवसीय भू अर्जन कैंप में 03 करोड़ 40लाख का किया गया भुगतान

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर।जिलाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देश पर भारतमाला परियोजना के तहत एनएच 119- डी के भू अर्जन कार्य में तेजी लाने और रैयतों का बकाया मुआवजा भुगतान करने के लिए जन्दाहा अंचल अंतर्गत तीन दिवसीय कैम्प लगाने का निर्देश दिया गया था।आज कैम्प का आखिरी दिन था। इस कैंप में 226 किसानों का आवेदन प्राप्त हुआ जिसके विरूद्ध 121 किसानों को 03 करोड़ 40 लाख का मुआवजा भुगतान किया गया।जिलाधिकारी के द्वारा कैम्प के पहले दिन खुद निरीक्षण किया गया था और किसानों से मिलकर कैम्प का लाभ उठाने की अपील की गई थी।

Bihar News--त्रि दिवसीय भू अर्जन कैंप में 03 करोड़ 40लाख का किया गया भुगतान
आज जिला भू अर्जन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कैंप के पहले दिन कुल 01 करोड़ 72 लाख,दूसरे दिन 01 करोड़ 11 लाख और तीसरे दिन 57 लाख का मुआवजा भुगतान किया गया है ।कैंप में कुल 40 लोगों को एलपीसी भी निर्गत किया गया है। इसके अलावा अमीन के माध्यम से स्थल का दखल कब्जा सत्यापन करा कर विवादों का निपटारा करते हुए मुआवजा राशी दी गयी है।इन कैंपों में लोगों ने भी रुचि दिखाई और बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि पुराने आपसी विवादों के कारण मुआवजा का निपटारा करने में कठिनाई आई है। उन्होंने बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत वैशाली जिला के चार अंचल में 38 किलोमीटर पथ का निर्माण होना है इसके अंतर्गत कुल 43 मौजा आते हैं और कुल 204 हेक्टेयर जमीन आता है। 43 मौजों में 42 मौजों का दखल कब्जा एनएचएआई को करा दिया गया है ।एनएचएआई के माध्यम से इस कार्य को मेधा कंस्ट्रक्शन के द्वारा किया जा रहा है। मेघा कंस्ट्रक्शन के द्वारा अभी तक और 38 किलोमीटर में से 25 किलोमीटर के पथ का भू- समतलीकरण कर दिया गया है। आज के कैंप का महुआ अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया। Bihar News--त्रि दिवसीय भू अर्जन कैंप में 03 करोड़ 40लाख का किया गया भुगतान

कैंप में जिला भू अर्जन पदाधिकारी,जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता महुआ, अंचलाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी पातेपुर एवं भू अर्जन कार्यालय के कर्मी तथा एनएचएआई के पदाधिकारी एवं मेधा कंस्ट्रक्शन ग्रुप के कर्मी भी उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स