Breaking Newsबिहार

Bihar News-वैशाली के प्रतिभागियों ने राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में लहराया अपना परचम

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।
खेल विभाग बिहार , बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन ,भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Bihar News- Participants from Vaishali hoisted their flag in the state level Karate competition

 

इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में वैशाली के प्रतिभागियों ने कुल 10 मेडल प्राप्त कर अपना परचम लहराया। अंडर 14 आयु वर्ग में 26-30 किलोग्राम में नंदिनी राय को गोल्ड मेडल, 38-42 किलोग्राम में समृद्धि को ब्रांन्ज मेडल, +50 किलोग्राम में जानवी रांय को ब्रांन्ज मेडल प्राप्त हुआ। इसके टीम प्रभारी रुपाली कुमारी एवं कोच राजा कुमार है। अंडर 17 में 32 किलोग्राम में असी कुमारी को गोल्ड मेडल,56-60 किलोग्राम में मानसी कुमारी को सिल्वर मेडल,60-64 किलोग्राम में आराध्या कुमारी को सिल्वर मेडल,64-68 किलोग्राम में अनन्य प्रियदर्शी को ब्रांन्ज मेडल, अंडर 19 वर्ग में 44-48 में करुणा सिंह को सिल्वर मेडल,48-52 किलोग्राम में अंशिका राज को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं बिहार कराटे संघ, पटना द्वारा तकनीकी पदाधिकारी के रूप में वैशाली के कराटे संघ के सचिव रवि कुमार राय ने जज एवं रेफरी के रूप में नियुक्त हुए।

Bihar News- Participants from Vaishali hoisted their flag in the state level Karate competition

 

इस सफलता पर जिला पदाधिकारी, वैशाली ने पूरी टीम को बधाइयां देते हुए शुभकामनाएं दी है और उज्जवल भविष्य की कामना की है। इसके साथ ही जिला खेल पदाधिकारी ,वैशाली एवं समस्त समाहरणालय के पदाधिकारियों ने राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में सफलता पर बधाइयां दी है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स