Breaking Newsबिहार
Bihar News-राज्य में पैक्स का चुनाव चल रहा है , वैशाली जिला में पांच चरण में चुनाव होंगे

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर। आज पहला दिन सभी मतदान केंद्रो पर बहुत ही शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न हुआ है। उप विकास आयुक्त वैशाली द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया गया एवं चुनाव कार्य में संलग्न पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की गयी।
सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मतदाताओं की सुविधा का ध्यान रखा जाए। महिला एवं बुजुर्ग मतदाताओं को प्राथमिकता दी जाए। मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं, स्वास्थ्य संबंधित दवाएं, सुरक्षा, स्वच्छता, दिव्यांग व्यक्ति, महिलाएं एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए पर्याप्त सुविधाएं इत्यादि का ध्यान रखा गया है।
लोकतंत्र की जननी वैशाली जिला में लोगों की सकारात्मक जन भागीदारी और जागरूकता के कारण निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव होता रहा है।