Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News सामुदायिक न्याय कार्यकर्ताओं के साथ उन्मुखीकरण कार्यशाला

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

24 फ़रवरी 2023 को कुशीनगर के खड्डा में मार्ग संस्था नई दिल्ली द्वारा सामुदायिक न्याय कार्यकर्ताओं के साथ उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में कुशीनगर एवं महाराजगंज के सामुदायिक न्याय कार्यकर्ता उपस्थित थे ।Bihar News सामुदायिक न्याय कार्यकर्ताओं के साथ उन्मुखीकरण कार्यशाला

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक न्याय कार्यकर्ताओं (CJW) को समुदाय के सदस्यों और कानूनी अधिकारियों के बीच एक कड़ी के रूप में कार्य करने और नागरिकों को उनके कानूनी अधिकारों तक पहुँचने में सहायता करने के लिए सशक्त बनाना था ।

इस उन्मुखीकरण कार्यशाला में मार्ग संस्था के निदेशक मो. नूर आलम एवं परियोजना समन्वयक पूजा टम्टा ने महिलाओं के सम्मान जेंडर और सामाजिक समानता के साथ उनके जीवन जीने के अधिकार पर प्रकाश डाला। जेंडर और महिलाओं के अधिकार, घरेलू हिंसा के खिलाफ कानून, सामाजिक समानता और आजीविका के लिए मनरेगा आदि विषयों पर विस्तार से समझाया गया, साथ ही महिलाओं के समानता और सामाजिक समावेश के अधिकार के संरक्षण के लिए जिम्मेदार प्राथमिक हितधारकों के बारे में बताया गया।Bihar News सामुदायिक न्याय कार्यकर्ताओं के साथ उन्मुखीकरण कार्यशाला

प्रस्तावित परियोजना का विचार मौजूदा 110 सामुदायिक न्याय स्वयंसेवकों (CJW) का गहन पैरालीगल प्रशिक्षण आयोजित करके और लगभग 5000 समता स्वयंसेवकों की मदद से महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देना और 15000 से अधिक लाभार्थियों तक पहुंचना है । नुक्कड़ नाटकों की मदद से उत्तर प्रदेश के 4 जिलों यानी कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया एवं महाराजगंज में क्रमशः बड़े आउटरीच के लिए अन्य सामाजिक अभियान को बढ़ाया जा रहा है
Bihar News सामुदायिक न्याय कार्यकर्ताओं के साथ उन्मुखीकरण कार्यशाला

इस उन्मुखीकरण कार्यशाला में प्रशिक्षण के लिए पैरालीगल पहल भी महिलाओं के अधिकार से संबंधित सामाजिक, एवं कानूनी मुद्दों पर सीजेडब्ल्यू की कानूनी समझ का निर्माण करेगी ताकि वे उन मामलों की पहचान कर सकें जिनके लिए कानूनी परामर्श और हस्तक्षेप की आवश्यकता होती है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की निःशुल्क कानूनी सहायता के माध्यम से न्यायालय में आगे उन्हें न्याय दिलाने में मदद मिले नागरिक अधिकारों तक पहुंच के मामले में और हाशिये पर रह रहे समूहों के लिए सरकार की योजनाओं के मामले में समुदाय को समर्थन भी प्रदान करेंगे।
मार्ग संस्था से मनोज कुमार ठाकुर व परियोजना सहायक, अविनाश कुमार मिश्रा मौजूद रहे। मोहम्मद मिकाइल, अधिवक्ता कुशीनगर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स