Breaking News

Bihar news मुख्यमंत्री, बिहार, नीतीश कुमार द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का किया गया उद्घाटन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

मुख्यमंत्री, बिहार, नीतीश कुमार द्वारा आज मुख्य सचिवलय सभाकक्ष, पटना में पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय मंत्री, पंचायती राज विभाग, श्री सम्राट चौधरी ने किया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय उपमुख्यमंत्री बिहार, श्री तारकिशोर प्रसाद एवं श्रीमती रेणु देवी उपस्थित रही।

उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्टिंग के माध्यम से जिलास्तर पर समाहरणालय सभाकक्ष, प्रखंडस्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किया गया। इस अवसर पर माननीय जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, प्रमुख, उपप्रमुख, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, सरपंच, उपमुखिया, उप सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य एवं पंच सहित प्रभारी जिलाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त, पश्चिम चम्पारण, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, अन्य प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी, ग्राम पंचायत के सचिव, कार्यपालक सहायक, लेखापाल-सह-आईटी सहायक, तकनीकी सहायक आदि उपस्थित रहे।

समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी जिलाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पंचायत में संचालित सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने हेतु सभी माननीय जनप्रतिनिधियों को पूरी दिलचस्पी के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि गांवों के सम्यक विकास हेतु पूरी पारदर्शिता के साथ मिलजुल कर निरंतर आगे बढ़ते रहना होगा ताकि गांवों के सम्यक विकास के साथ-साथ जिले और राज्य का समुचित विकास हो सके। उन्होंने कहा कि शराबबंदी, नशामुक्ति सहित दहेज प्रथा और बाल विवाह उन्मूलन हेतु भी माननीय जनप्रतिनिधिगण जागरूकता अभियान चलाएं और अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करें।

इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बिहार, पटना द्वारा प्रकाशित नशामुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह उन्मूलन हेतु समाज सुधार अभियान से संबंधित जागरूकता बुकलेट का वितरण माननीय जनप्रतिनिधियों के बीच किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: