Breaking Newsबिहार

Bihar news मोहन हाई स्कूल मे शिक्षा जागृति कार्यक्रम का हूआ आयोजन

 संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

नवादा-नवादा शहर के अंसार नगर स्थित मोईन हाईस्कूल के प्रागंण मे हजरत मौलाना अहमद अली हसध रहमानी साहब के बिहार उड़ीसा एवं झारखंड का आठंवा अमीर ए शरीअत बनाने के बाद आज नवादा मे आगमन हूआ है।उनके स्वागत मे मोइन हाईस्कूल मे एक स्वागत समारोह एवं शिक्षा जागृति सभा का आयोजन किया गया।

 

इस कार्यक्रम मे डीएम यशपाल मीणा मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हूए।डीएम ने कहा कि युवक एवं युवतियां के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए जिले मे क ई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।

 

उन्होंने कहा कि पिछले दिनो टाउन हा्ल मे कैरियर गाइडेस प्रोग्राम आयोजन किया गया था।जिसमें जिले के सैकड़ों प्रतिभागी शामिल हूए थे।साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड19की तीसरी लहर की प्रबल संभावना बनी हूई है जिसकी रोकथाम के लिए टीका जरूर ले ले।

Bihar news मोहन हाई स्कूल मे शिक्षा जागृति कार्यक्रम का हूआ आयोजन

 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स