Bihar News:-जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग वैशाली द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 *वाणिज्य संकाय* एवं कला संकाय में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अंकित एवं रोशनी को जिला पदाधिकारी वैशाली ने सम्मानित किया।
वहीं वैशाली जिले के टॉप 10 रहने वाले सभी छात्राओं को जिला पदाधिकारी महोदय ने प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री वीरेंद्र नारायण के नेतृत्व में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री राजन कुमार गिरी, मीडिया प्रभारी जियाउल हक, जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने सक्रिय योगदान दिया।
जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रों के लिए एक बहुत ही सकारात्मक पहल है। इससे न केवल छात्रों को प्रेरणा मिलती है, बल्कि अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलती है कि वे अपने लक्ष्य के प्रति संजीदा बने रहें। सभी बच्चों को उन्होंने शुभकामना देते हुए कहा कि सभी अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु और कड़ी मेहनत करें ताकि भविष्य में इसी तरह से जिला एवं राज्य का नाम रोशन करते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें।
राज स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रोशनी कुमारी, जे.एल. कॉलेज,हाजीपुर वैशाली ,अंकिता कुमारी, राजकीय बी.एन.यू विद्यालय, सेहन, वैशाली, के साथ 21 छात्राओं को जिला पदाधिकारी ने सम्मानित किया।



