Breaking Newsबिहार

Bihar News-पहलेजाघाट ओपी परिसर में सरस्वती पूजा के लेकर शांति समिति बैठक में ओपी प्रभारी ने दिए निर्देश

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार 

सारण/सोनपुर।

डीजे, अश्लील गीत ,तेज आवाज में बाजा बजने ,जबरन चंदा बसूलने वाले पूजा समिति पर होगी कड़ी करवाई

सोनपुर । पहलेजा घाट ओपी परिसर में गुरुवार को सरस्वती पूजा के लेकर शांति समिति की बैठक ओपी प्रभारी टुनटुन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई।Bihar News- OP in-charge gave instructions in the peace committee meeting regarding Saraswati Puja in Peheljaghat OP complex.

इस बैठक में ओपी क्षेत्र के उपस्थित जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और गणमान्यों को ओपी प्रभारी ने मां शारदे की पूजा शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील करते हुए कहा कि मां शारदे के प्रतिमा से लेकर विसर्जन तक हर पूजा स्थलों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी ।ओपी क्षेत्र के वैसे गांव के गलत प्रवृत्ति वाले लोग या मनचले युवकों पर विशेष ध्यान देने और गड़बड़ी की सूचना शीघ्र पुलिस को देने की बात कही गयी। जिससे उस पर करवायी किया जा सके । बिना लाइसेंस के मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी इसके लेकर पूजा समिति के सदस्य को ओपी में आकर लाइसेंस के लिए आवेदन पत्र जमा करें । तेज आवाज में ध्वनि व डीजे और अश्लील गाना बजाने पर रोक लगाई गई है। जबरन किसी भी व्यक्ति के साथ चंदा वसूलने के बाद अगर शिकायत दर्ज करायी जाती हैं तो पूजा समिति सदस्यों के ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी ।पूजा समिति सदस्यों द्वारा विसर्जन जुलूस के लिए रूट चार्ट देना होगा । प्रशासन आसामाजिक तत्वों पर पूरी तरह से पैनी नजर रखी हुई है । किसी तरह की घटना हो तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें और किसी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं दे। कानून के उल्लंघन करने वालों लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।Bihar News- OP in-charge gave instructions in the peace committee meeting regarding Saraswati Puja in Peheljaghat OP complex.

इस मौके पर अपर पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार कसमर सरपंच रमाकांत महतो, समाज सेवी ओमप्रकाश पटेल, मुखिया प्रतिनिधि अवधेश राय ,समाजसेवी हरेंद्र शाह,नीतेश कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स