Breaking Newsबिहार

Bihar News: ऑनलाइन क्लास में कलेंडर ऑफ इवेंट्स का आयोजन किया जाएगा- राजन कुमार

मोहन सिंह

उन्नयन बिहार, प० चम्पारण द्वारा संचालित लाइव क्लास के आयोजन से संबंधित जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन नोडल पदाधिकारी राजन कुमार की अध्यक्षता में विपिन स्कूल बेतिया में आयोजित किया गया।
नोडल पदाधिकारी राजन कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए, उन्नयन प० चम्पारण की शिक्षकों- शिक्षिकाओं से विगत सत्र में आयोजित किये गए ऑनलाइन क्लास की विषयवार समीक्षा किये। साथ ही नए सत्र 2021-2022 में आयोजित होने वाले ऑनलाइन क्लास की सफल संचालन हेतु रणनीति तैयार किया गया। नवम एवं दशम वर्ग के ऑनलाइन क्लास के विषयवार शिक्षकों द्वारा आगामी सत्र के लिए समय-सारणी एवं नोट्स तैयार कर ऑनलाइन क्लास का संचालन करने का निर्देश दिया गया। कलेंडर ऑफ इवेंट्स को ध्यान में रखते हुए तिथिवार इवेंट्स का ऑनलाइन प्रसारण करने और पूर्व में इसकी तैयारी करने के संबंध में बताया गया। श्री कुमार ने कहा कि जिले में अधिकांश विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था ही चुकी है। ऐसे में उन्नयन बिहार, प० चम्पारण के द्वारा संचालित ऑनलाइन क्लास के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा बच्चे लाभान्वित हो रहे है। बैठक में उन्नयन प० चम्पारण ऑनलाइन क्लास से संबंधित शिक्षकगण उपस्थित हुए।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स