Breaking Newsबिहार

Bihar News-“घरेलू हिंसा को समाप्त करने का वीरा उठाया वन स्टॉप सेंटर महिला हेल्पलाइन वैशाली

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर।जाकर कह दो दुनिया वालों से नहीं है चाह मुझे किसी सहारे की मुझे भरोसा है वन स्टॉप सेंटर महिला हेल्पलाइन वैशाली पर …………………….महिला एवं बाल विकास निगम ,समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार ,द्वारा जिला प्रशासन, वैशाली के नियंत्राधीन वन स्टॉप सेंटर महिला हेल्पलाइन विगत 2010 से घरेलू हिंसा से शिकार सरवाइवर के विरुद्ध लगातार लड़ाई लड़ रही है इसी क्रम में खुशबू देवी साकिन:- छोटी मड़ई,:- थाना- नगर हाजीपुर, वैशाली द्वारा दिनांक 28/ 8/ 2023 को अपने पति:- अजय सिंह ,जहांगीरपुर शाम, थाना:- देसरी जिला :-वैशाली द्वारा प्रताड़ित करते हुए दो पुत्र एवं दो पुत्री को घर से निकाल दिया सरवाइवर को जिला प्रशासन ,वैशाली द्वारा वन स्टॉप सेंटर महिला हेल्पलाइन की जानकारी मिली सरवाइवर द्वारा घरेलू हिंसा संबंधित वाद दर्ज कराया गया केंद्र प्रशासक श्रीमती प्रियंका कुमारी द्वारा अभिलंब कार्रवाई करते हुए खुशबू के पति अजय सिंह को कार्यालय बुलाया गया जहां काउंसलिंग की मदद से कार्तिक कुमार द्वारा पति-पत्नी के बीच के मतभेद को समाप्त कराया गया(2) इसी क्रम में पूजा देवी, साकिन:- अगरपुर बड़ी मस्जिद, थाना:- लालगंज, जिला वैशाली की निवासी की शादी वर्ष 2013 में सुनील महतो साकिन :-जंदाहा चांद सराय पोस्ट:- जंदाहा ,थाना :-जंदाहा जिला:- वैशाली से हुई घरेलू हिंसा की शिकार सरवाइवर द्वारा 17/ 8/ 2023 को परिवाद कार्यालय में दर्ज कराया गया वन स्टॉप महिला हेल्पलाइन द्वारा कार्रवाई करते हुए। Bihar News-"घरेलू हिंसा को समाप्त करने का वीरा उठाया वन स्टॉप सेंटर महिला हेल्पलाइन वैशाली

काउंसलिंग की मदद से सरवाइवर पूजा देवी, पति:- सुनील महतो एवं ससुराल वालों के बीच पनपे मतभेद को काउंसलिंग की मदद से समाप्त कराया गया पूजा देवी के पति सुनील महतो एवं सभी ससुराल वाले काउंसलिंग के बाद खुशी-खुशी पूर्वक अपनी एक पुत्र एवं एक पुत्री के साथ विदा हो गया
केंद्र प्रशासक प्रियंका कुमारी द्वारा बताया गया महिला एवं बाल विकास निगम एवं जिला प्रशासन वैशाली दृढ़ संकल्प है घरेलू हिंसा या अन्य उत्पीड़न से शिकार महिलाओं की हर संभव मदद पहुंचाने के लिए इसी उद्देश्य प्रत्येक सप्ताह गुरुवार को प्रखंड स्तर पर “सखी चर्चा” के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकार एवं कर्तव्य की जानकारी से जागरूक किया जाएगा
काउंसलर श्री कार्तिक कुमार कहते हैं ।

Bihar News-"घरेलू हिंसा को समाप्त करने का वीरा उठाया वन स्टॉप सेंटर महिला हेल्पलाइन वैशालीआज के इस भाग -दौड़ भरी जिंदगी में काउंसलिंग एक ऐसी व्यवस्था है जिससे आप अपनी कुंठा को समाप्त कर सकते हैं साथ ही ट्रॉमा के शिकार व्यक्ति की काउंसलिंग के पश्चात अपनी घरेलू जिंदगी में दोबारा से खुशियों की फुहार ला सकते हैं परामर्श एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे जटिल से जटिल परेशानी को दूर की जा सकती है

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स