Breaking Newsबिहार

Bihar News- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गोविंदचक सोनपुर में एक दिवसीय कार्यशाला स्पेसिफिक लर्निंग डिसेबिलिटी एसएलडी का आयोजन किया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

सारण/सोनपुर । जिसमे जिले के पांच प्रखंडों अमनौर, छपरा सदर, गरखा ,मढ़ौरा और मशरख के नियोजित शिक्षकों ने भाग लिया । कार्यशाला की शुरुआत प्राचार्य डाo अभय कुमार सिंह डायट सोनपुर के साथ साथ चेंजइंक फाउंडेशन के साधनसेवी डाo तापस रंजन राय एवम श्री अमरेश चंद्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को किया।Bihar News- One day workshop on Specific Learning Disability SLD was organized in District Education and Training Institute Govindchak Sonpur.

इस कार्यशाला में समावेशी शिक्षा के अंतर्गत SLD विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। जिसमें सभी शिक्षकों ने समूह कार्य के माध्यम से अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें मुख्य रूप से सुधीर कुमार सिंह, गुलफाम, राजीव रंजन, अखिलेश कुमार, आदि शिक्षकों ने भाग लिया।Bihar News- One day workshop on Specific Learning Disability SLD was organized in District Education and Training Institute Govindchak Sonpur.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स