Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News बाल्मिकीनगर गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर माले विधायक ने कहा किसानों और नौजवानों पर कुछ नहीं बोले

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बाल्मिकीनगर में गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर माले विधायक विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह बिहार सरकार की सिर्फ आलोचना करते रहे जबकि चंपारण के लोग अंतिम समय तक इन्तजार करते रहे की कुछ तो चम्पारण के किसानों के सवाल पर बोलेगे मगर चुप्पी साधे रखा गन्ना किसानों का 3 सालों से एक भी रूपये गाना के मूल्य में वृद्धि नहीं हुआ है। Bihar News बाल्मिकीनगर गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर माले विधायक ने कहा किसानों और नौजवानों पर कुछ नहीं बोले

वही करोड़ों रुपया किसानों का चीनी मिल मालिकों के यहां बकाया है वह बकाया कब मिलेगा इस पर अमित शाह चुप्पी साधे रहे आगे उन्होंने कहा कि रोजगार के सवाल पूरे देश में एक विकराल रूप लिए हुए हैं केंद्रीय विभागों में पोस्ट ऑफिस हो या रेलवे या सेना हो सभी जगह काफी पद खाली पड़े हुए हैं लेकिन सरकार रोजगार देने में विफल है उन्होंने आगे कहा कि महंगाई चरम पर है घरों में गैस सिलेंडर तो है लेकिन पैसे का भाव में लोग भरा नहीं पा रहे हैं महंगाई के कारण गरीब बच्चों की पढ़ाई औरूध है, अमित शाह ने महंगाई कैसे कम होगी कुछ नहीं बोला वही आगे कहा कि 2024 तक सभी गरीबों को पक्का मकान देने का केंद्र सरकार की योजना आज पूरा फेल है गरीबों के पक्का मकान केंद्र सरकार द्वारा कितनी दी गई या बताने की जगह अमित शाह ने फिर 24 में मोदी के नाम पर वोट मांगने का काम किया आगे माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला कर रहीं हैं, राजनीतिक और समाजिक कार्यकर्ताओं को जेल में बंद कर रहीं हैं, 2024 में मोदी सरकार को विदाई करने का समय आ गया है। Bihar News बाल्मिकीनगर गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर माले विधायक ने कहा किसानों और नौजवानों पर कुछ नहीं बोले

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स