Bihar News-वामपंथी दलों के राष्ट्रव्यापी फिलिस्तीन एकता दिवस के अवसर पर वैशाली जिले के वामपंथी दलों ने अक्षयवटराय मे प्रदर्शन किया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर। स्टेडियम से फिलिस्तीन एकता मार्च निकाल कर गांधी चौक पर फिलिस्तीन एकजुटता सभा किया। भाकपा-माले के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव, सीपीआई के कार्यकारी जिला सचिव अशोक ठाकुर, सीपीएम जिला सचिव राम जी राम, एस यू सी आई जिला सचिव ललित कुमार घोष, भाकपा-माले टीएनडी के नेता त्रिभुवन राय आदि के नेतृत्व में मार्च निकाला गया और विशेश्वर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में सभा आयोजित हुई।
इस सभा को उपरोक्त नेताओं के अतिरिक्त माले के रामबाबू भगत, प्रेमा देवी, रामनिवास प्रसाद यादव, कुमारी गिरजा पासवान, सीपीआई के बिंदेश्वर राय, सीपीएम के दीनबंधु प्रसाद, शीला देवी, हरिंदर पासवान, एस यू सी आई के राजेश रौशन आदि ने कहा कि 1 साल पहले इजरायल में फिलीस्तीन पर हमला शुरू किया था। अब तक लगभग 2 लाख फिलिस्तीनी बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों सहित आम नागरिकों का संहार किया गया है। अब इजराइल ने पूरे अरब देश को हमले का निशाना बना लिया है। भारत की मोदी सरकार अमेरिकी दवाव में इजराइल के पक्ष में खड़ी है। हमले से तवाह फिलिस्तीनी क्षेत्र में राशन ,दवा की आपूर्ति भी बंद है। इजराइल ने मानवता के तमाम मूल्यों को समाप्त कर दिया है।
दुनिया के सभी देशों की जनता अपने सरकारों के खिलाफ आवाज उठाकर फिलिस्तीन के पक्ष में खड़ा होने की अपील कर रही हैं। हम भारत के वामपंथी भी मोदी सरकार से मानव उपयोग की सामग्रियों को फिलिस्तीन भेजने, और इजराइल पर दबाव बनाकर फिलिस्तीन पर हमला बंद करवाने की मांग करते हैं। हम सभी संप्रभुता संपन्न फिलीस्तीन राष्ट्र की जनता के साथ अपनी एकजुटता प्रदर्शित करते हैं।