Breaking Newsबिहार

Bihar News-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भाकपा माले से संबद्ध ऐपवा के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष कुमारी गिरजा पासवान के नेतृत्व में रामभद्र से रामचौरा महारानी चौक तक महिला अधिकार मार्च निकालकर सभा आयोजित किया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर। सभा से पूर्व उपस्थित महिलाओं ने अधिकार की रक्षा के लिए प्राण गंमाने वाले सभी महिलाओं को श्रद्धांजलि दिया और संघर्ष को जारी रखने का संकल्प लिया।

Bihar News-On the occasion of International Women's Day, AIPWA workers, affiliated to CPI (ML), under the leadership of District President Kumari Girja Paswan, organized a meeting by taking out a women's rights march from Rambhadra to Ramchaura Maharani Chowk.

सभा को कुमारी गिरजा पासवान, आशा देवी, पूनम देवी, सोनी देवी, मधु देवी, उर्मिला देवी, सावित्री देवी, रीता देवी, पिंकी देवी, मंजू देवी, राखी कुमारी, कृष्णा कुमारी, सपना कुमारी, निधि कुमारी, सिद्धि कुमारी, जानी कुमारी, स्नेहा कुमारी, रजनीकुमारी, सुलेखा देवी, शिवन कुमारी, गुंजन कुमारी आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का महिला सशक्तिकरण का नारा धोखा है।

Bihar News-On the occasion of International Women's Day, AIPWA workers, affiliated to CPI (ML), under the leadership of District President Kumari Girja Paswan, organized a meeting by taking out a women's rights march from Rambhadra to Ramchaura Maharani Chowk. महिलाओं को सशक्त करने के लिए इस सरकार ने कोई योजना धरातल पर नहीं उतारा है। महिलाओं को₹3000 मासिक आर्थिक सहायता करने, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का कर्ज माफ करने,उनके रोजगार का प्रबंध करने आशा , रसोईया, ममता, आंगनवाड़ी, सहित किसी भी स्कीम वर्करों को, जीवन यापन लाएक मानदेय देने, महिला हिंसा के आरोपियों को सजा दिलाने किसी मामले में केंद्र और राज्य सरकार की दिलचस्पी नहीं है। सभी तरह के अधिकारों के लिए अपने संघर्ष को हमें आगे बढ़ाना है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स