Bihar News-सोनपुर में इंटर की वार्षिक परीक्षा के चौथे दिन शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त हुई परीक्षा संपन्न ,एक भी निष्कासन नहीं

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सारण/सोनपुर ।
इंटर परीक्षा में प्रथम पाली 2699 व दुतीय पाली में 1650 रहे उपस्थित, दोनों पालियों को कुल 51 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
एसडीओ एवं एसडीपीओ डीसीएलआर अन्य अधिकारी लगातार 6 केंद्रों का करते रहे मुआयना, केंद्रों पर रही सख्ती
सोनपुर । बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की पाँचवे दिन प्रथम पाली में साइंस में इंग्लिश तथा आर्ट्स में दूसरी पाली में हिंदी की एग्जाम हुई।
कड़ी चेकिंग तथा सख्ती के बीच परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सोमवार को संपन्न हुई। एसडीओ कुमार निशांत विवेक, एसडीपीओ नवल किशोर तथा डीसीएलआर सुनंदा कुमारी लगातार बनाये गए 6 परीक्षा केंद्रों पर पहुँच कर परीक्षा भवन में दे रहे परीक्षार्थियों को कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए निरीक्षण करते हुए उपस्थित शिक्षकों को दिशा निर्देश दिए । प्रशासन द्वारा नकल के विरुद्ध सख्ती और छः परीक्षार्थियों के नकल करने के आरोप में निष्कासन का असर के कारण सभी परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से लेकर अंदर परीक्षा कक्षों में कड़ी नजर रखी गई। परीक्षा भवन में पहुंचने से पूर्व सभी परीक्षार्थियों के पहने कपड़ो को 3 अधिकारी व कर्मियों के जांच पड़ताल करने के बाद ही परीक्षा कक्षा में जाने की इजाजत दी गई पाँचवे दिन एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुए।
एसडीओ कुमार निशांत विवेक ने सोमवार को बताया कि पहली पाली में छह परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में 2723 में से 24 छात्राएं अनुपस्थित रही 2699 परीक्षार्थ ने परीक्षा दी जबकि दूसरी पाली में 1677 छात्राओं में से 27 अनुपस्थित रहे 1650 परीक्षार्थी परीक्षा दी है । दोनों पालियों को मिला कुल 51 परीक्षार्थी अनुपस्थित रही। दूसरी ओर दुतीय पाली के परीक्षा देकर निकली अधिकतर छात्राएं काफी खुश दिखी तथा खासकर हिंदी के पेपर को अपनी तैयारी और सिलेब्स के मुताबिक आने से खुश थी तो वही प्रथम पाली में इंग्लिश विषय के परीक्षा देकर आ रही कुछ छात्राएं सख्ती के कारण इंग्लिश के पेपर खराब होने की चर्चा करती भी देखी गई। कुल मिलाकर सोनपुर के छह परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुआ वही मंगलवार के प्रथम पाली में केमिस्ट्री जबकि द्वितीय पाली में इंग्लिश की परीक्षा होगी।