Breaking Newsबिहार

Bihar News-भाकपा माले राज्य कमेटी के आह्वान पर जन विरोधी दिशाहीन बजट के विरोध में वैशाली जिले के नौ प्रखंडों में विरोध मार्च निकालने के बाद बिहार बजट 2025 का दहन किया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर। हाजीपुर शहर के अक्षयवटराय स्टेडियम परिसर से पार्टी जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव, के नेतृत्व में विरोध मार्च निकाला जो गांधी चौक पर जाकर सभा में बदल गया।

Bihar News- On the call of CPI ML State Committee, Bihar Budget 2025 was burnt after taking out a protest march in nine blocks of Vaishali district against the anti-people directionless budget

सभा को मजिंदर शाह, रामनिवास प्रसाद यादव, रामबाबू भगत ,सरपंच गोपाल पासवान, ज्वाला कुमार, रामनाथ सिंह, लाल प्रसाद सिंह, विजय महाराज,यशोदा देवी, सुदामा देवी, मिथलेश देवी, रामजतन राय, डॉ जेपी सिंह, पवन राय, चंदेश्वर सिंह, सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया। लालगंज में राम पारस भारती, प्रेमा देवी, डॉ बी सिंह, भगवानपुर में पवन कुमार सिंह, चिंता देवी, के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च और प्रतिवाद सभा हुई। सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का बजट 2025 जन विरोधी और दिशाहीन है।

Bihar News- On the call of CPI ML State Committee, Bihar Budget 2025 was burnt after taking out a protest march in nine blocks of Vaishali district against the anti-people directionless budget

इन बजटों में किसानों, स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के कर्ज माफी, लघु उद्यमी योजना से महा गरीबों को दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता करने, सभी गरीबों को पास-पास डिसमिल आवासीय जमीन, महिलाओं को प्रत्येक महीना₹3000, बेरोजगार युवाओं को प्रति महीना₹5000 की सहायता करने का कोई प्रावधान नहीं है। बकाया बिजली बिल की माफी और 200 यूनिट फ्री बिजली देने की भी व्यवस्था बजट में नहीं है। बिहार में एपीएमसी एक्ट की पुनर बहाली, केंद्र सरकार द्वारा कृषि विपणन के लिए आए नई नीति को वापस करने का प्रस्ताव नहीं है। पूरा बजट गांव गरीब, महिला, किसान मजदूर छात्र नौजवान विरोधी है। नेताओं ने इस जन विरोधी सरकार के जन विरोधी और दिशाहीन बजट का दहन करते हुए सरकार को बदल देने का आह्वान किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स