Bihar News- 1अगस्त 2023क़ो बिहार के तमाम पंच ,सरपंचों क़ो ग्रामकचहरी नियमावली 2006द्वारा प्रदत अधिकारनही मिला

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर। आज तक प्रदान नहीं करने के कारण बिहार के लगभग सवा लाख पंच ,सरपंचों में मौजूदा राज्य एवं केन्द्र सरकार के प्रति भारी आक्रोश है !वर्ष 2006से बिहार के पंच ,संरपंच धरना ,प्रदर्शन ,मार्च और प्रतिनिधिमंडल द्वारा सरकार क़ो ग्राम कचहरी के पूर्ण अधिकार के लिए ध्यान आकृष्ट कराते रहे है फिर भी राज्य और केन्द्र सरकार पंच ,सरपंचों के माँग क़ो नजरअंदाज करते रहे है।
सरकार के इस उदासीन रवैया कें लेकर बिहार प्रदेश पंच -संरपंच संघ कें प्रदेश अध्यक्ष गोपाल पासवान कें अध्यक्षता में संघ कोरकमिटी का आपातकालीन बैठक बुलाया इस में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की अगर सरकार ग्राम कचहरी क़ो सर्वसुविधा सम्पन नहीं बनाते है तो बिहार कें पंच ,संरपंच सामूहिक रूप से इस्तीफा और आंदोलन करेंगे साथ ही आसन्न लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बिहार कें हर पंचायत में केन्द्र और राज्य सरकार का विरोध करेंगे इस बैठक में संघ कें मुख्य संरक्षक विशेश्वर प्रसाद यादव ,प्रधान महासचिव विनोद कुमार सिंह ,कोषाध्यक्ष राकेश रंजन ,उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार उर्फ मिलन राय सहित दर्जनों संघ कें पदाधिकारी ने अपना विचार रखे और आगे कें आंदोलन कें लिये प्रदेश अध्यक्ष गोपाल पासवान जी क़ो अधिकृत किए !