Breaking Newsबिहार

Bihar News-18/06/2025 को जहाँगीरपुर शाम पंचायत, देसरी के वार्ड न0-12 में कुएं में डूबने से 3 लोगों की मृत्यु हो गई

रिपोर्ट राजेन्द्र कुमार

वैशाली /देसरी
सूचना प्राप्त होने के आलोक में अंचल अधिकारी देसरी, राजस्व अधिकारी देसरी एव थानाध्यक्ष चन्दपुरा एव अन्य तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।

Bihar News-On 18/06/2025, 3 people died due to drowning in a well in ward no. 12 of Jahangirpur Sham Panchayat, Desari

उपस्थित ग्रामीणों के सहयोग से डूबे तीनों व्यक्ति क्रमशः बिंदेश्वर राय पिता स्व० विशुनी राय, रोहित कुमार पिता श्री सुरेंद्र राय, विकेश कुमार पिता स्व० वीरा राय का body recover कर आवश्यक कार्यवाही हेतु तुरंत सदर अस्पताल हाजीपुर ले जाया गया है। चिकित्सकीय रिपोर्ट के आधार पर आगे की प्रक्रिया का पालन करना सुनिश्चित किया जाएगा।Bihar News-On 18/06/2025, 3 people died due to drowning in a well in ward no. 12 of Jahangirpur Sham Panchayat, Desari

जिला पदाधिकारी महोदया वैशाली द्वारा उक्त घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को अविलंब सहायता पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स