Breaking Newsबिहार
Bihar News: बिहार मे पंचायत चुनाव की हुई आधिकारिक घोषणा

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।
हाजीपुर वैशाली/ वैशाली-बिहार मे पंचायत चुनाव की आधिकारिक घोषणा हो गई।राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव2021की घोषणा कर दी।आयोग के अध्यक्ष दीपक प्रसाद ने पंचायत चुनाव के बारे मे जानकारी दी।राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि हरेक जिले मे10चरण मे मतदान होगें।
पंचायत चुनाव को लेकर1लाख13हजार से अधिक मतदान केन्द्र बनाए ग्ए है।सात प्रखंडो मे2चरण मे चुनाव कराये जायेगे।534 प्रखंड8072पंचायत है।6’38करोडं महिला वोटर है।बिहार मे8072मुखिया के लिए चुनाव होगे।कुल2लाख56हजार22पदो के लिए मतदान होगे।