Breaking Newsबिहार

Bihar News-वैशाली के 572 विद्यालयों में बनेगा पोषण वाटिका

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।

वैशाली जिला के प्रारंभिक विद्यालयों में पोषण वाटिका के निर्माण एवं विस्तार हेतु जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय में बैठक हुई।

Bihar News- Nutrition garden will be built in 572 schools of Vaishali

जिला पदाधिकारी ने जिला में चयनित कुल 572 विद्यालयों में पोषण वाटिका का निर्माण शीघ्र करवाने हेतु मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देशित किया है।सभी प्रखंड साधन सेवी मध्यान भोजन योजना अपने-अपने प्रखंडों के विद्यालयों, जहां पोषण
वाटिका संचालित होना है, का प्रत्येक दिन स्थलीय निरीक्षण कर फोटोग्राफ लेकर व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करेंगे।विदित है कि बिहार सरकार ने कुपोषण से लड़ने और छात्रों को पोषण युक्त आहार उपलब्ध कराने के लिए पोषण वाटिका के रूप में एक अनोखी पहल की है। ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में पोषण वाटिका की स्थापना की जा रही है।इस पहल से न केवल बच्चों को पोषण युक्त आहार मिलेगा, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।Bihar News- Nutrition garden will be built in 572 schools of Vaishali

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( सर्व शिक्षा अभियान ) सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स