Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News अब इलाज होना आसान, आयुष्मान हेल्थ केयर का उद्घाटन 

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

पश्चिम चंपारण जिला के बैरिया प्रखंड स्थित सिरिसिया मठिया (जनता बाज़ार) मे रविवार को आयुष्मान हेल्थ केयर नामक नर्सिंग होम का भव्य उद्घाटन डॉ0 मो0 इमदाद आलम के पिता व माता के हाथो सम्पन्न हुआ युक्त अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया lBihar News अब इलाज होना आसान, आयुष्मान हेल्थ केयर का उद्घाटन 

उद्घाटन के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में बुजुर्ग व युवा महिला-पुरुष ने भाग लेकर स्वास्थ्य जांच करवाई। मुफ्त स्वास्थ्य जांच में जबर्दस्त भीड़ उमड़ी। बैरिया एवं आसपास के विभिन्न गांवों के करीब दो सौ मरीजों का मुफ्त में उपचार किया गया। नरसिंग होम के उद्घाटन में ब्लड प्रेशर, शुगर, फेफड़े की जांच, हृदय रोग, मधुमेह, जेनरल चेकअप आदि की जांच की गई। इसमें निबंधन भी निःशुल्क रखा गया था। सुबह के 11 बजे से प्रारंभ होकर चार बजे अपराह्न तक संपन्न हुआ। तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों का अलग-अलग स्थानों पर टेबल लगाया गया था। निबंधन के बाद मरीजों का उपचार किया गया।Bihar News अब इलाज होना आसान, आयुष्मान हेल्थ केयर का उद्घाटन 

आयुष्मान हेल्थ केयर के एमडी व फिजीशियन डॉ0 मो0 इमदाद आलम ने बताया कि वर्तमान में लोग हाइपरटेंशन, मधुमेह व ब्लड प्रेशर का अधिक शिकार हो रहे हैं जिसका मेरे द्वारा खाश इंतजाम किया गया है लेकिन हमारे यहाँ हर प्रकार का इलाज बेहतर डॉक्टर साथियो के सहयोग से किया जायेगा । आगे डॉ0 इमदाद ने बताया कि यह एक मेरा सकारात्मक प्रयास है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स