Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news पश्चिम चंपारण में अब डराने लगी भारी बारिश, नदियों के जलस्तर में वृद्धि, पलायन शुरू

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

पिछले चार-पांच दिनों से नेपाल एवं नेपाल के तराई क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पश्चिम चंपारण की गंडक मसान सिकरहना सहित प्राय सभी पहाड़ी नदियां भारी उफान पर है, जिसके कारण आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। गंडक नदी के जल स्तर में लगातार हो रही भारी वृद्धि के कारण गंडक विभाग द्वारा बाल्मीकि नगर गंडक ब्राज के सभी 36 फाटक खोल दिए गए हैं। वहीं पश्चिम चंपारण की पगली नदी कहे जाने वाले मसान नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। रामनगर प्रखंड में मस्तान नदी पानी गुदगुदी पंचायत के हरपुर गांव सहित करीब गांव में घुस गया है और ग्रामीण की ओर पलायन कर रहे हैं।

Bihar news Now heavy rains start scaring in West Champaran, water level of rivers increases, migration starts
पश्चिमी चंपारण में गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद पश्चिम चंपारण के निचले इलाकों में पानी प्रवेश कर तबाही मचाने लगा है.आलम यह है कि पश्चिम चंपारण के कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बनते दिख रहे हैं. आने वाले दिनों में अन्य प्रखंडों में भी बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। वहीं बगहा दो प्रखंड के लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के चकदहवा, झंडू टोला, बिन टोली, कानी टोला के साथ ही पिपरासी प्रखंड के सेमरा लबेदहा, बलुआ ठोरी और मंझरिया के गांवों में गंडक नदी का पानी घुसने लगा है. कई परिवार गांव छोड़कर सुरक्षित स्थानों तक पहुंच गया है. वहीं कई परिवार पानी से खुद को बचाते हुए जद्दोजहद कर रहा है.Bihar news Now heavy rains start scaring in West Champaran, water level of rivers increases, migration starts

पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने सभी प्रखंडों के सीओ और बीडीओ को प्रभावित गांवों में कैंप कर हालात पर नजर रखने का निर्देश दिया है. वहीं निचले इलाकों से तेजी से लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचा जा रहा है. हालांकि ताजा अपडेट के अनुसार गंडक नदी का जलस्तर फिलहाल स्थिर है. 4 लाख 40 हज़ार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज जारी है. वहीं वाल्मीकिनगर में नेपाल की अन्य नदियों का जलस्तर स्थिर. वहीं इससे पहले गंडक बराज पर नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स