Bihar News रामनगर प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख पर आया अविश्वास प्रस्ताव

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
रामनगर प्रखण्ड प्रमुख व उप प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा एवं मतदान के लिए विशेष बैठक के लिए कार्यकारी अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य अर्चना वर्मा ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को पत्र लिखा है।
क्षेत्र संख्या 10 खटौरी की अर्चना वर्मा के नेतृत्व में ग्यारह सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को सौपी है। जिसमें तब्सुम आरा गेन्ह लाल राम, पुनम कुमारी दिवेदी, मनोज महतो, सुनीता देवी, गणेश कुमार महतो, कान्ति देवी, सरस्वती देवी, मो शमशाद, शिव कुमारी देवी, ममता देवी शामिल है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चन्द गुप्त बैठा ने बताया कि आगामी बारह फरवरी को मतदान व बहस कराने के लिए सभी पंचायत समिति सदस्यों को सूचना भेजी जाएगी ।
मालूम हो कि तीन जनवरी को प्रखण्ड प्रमुख व प्रखण्ड उप प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव सदस्यों ने लाया था।