Breaking Newsबिहार

Bihar News-नीति आयोग ने आकांक्षी प्रखंड लालगंज के पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर ।

 

समाहरणालय से वीसी के माध्यम से कनेक्ट हुए सभी संबंधित पदाधिकारी।
वोकल फॉर लोकल अभियान को प्रखंड स्तर पर मजबूती से लागू करे।

आज आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत लालगंज प्रखंड की प्रगति की समीक्षा हेतु नीति आयोग, भारत सरकार के साथ एक उच्च स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक हुई,
जिसमें समाहरणालय स्थित एनआईसी
वीसी रूम से जिला योजना पदाधिकारी के साथ संबंधित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी कनेक्ट हुए।Bihar News-NITI Aayog held a review meeting with the officials of aspiring block Lalganj

बैठक में लालगंज आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की अब तक की प्रगति, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा प्रमुख परफॉर्मेंस इंडिकेटर के अनुसार किए गए कार्यों की समीक्षा की गई।

नीति आयोग के अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, वित्तीय समावेशन, महिला एवं बाल विकास, कौशल विकास, बैंकिंग सेवाओं सहित अन्य क्षेत्रों में विभागवार उपलब्धियां और चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की गई।

इस क्रम में नीति आयोग का सीधे ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों के साथ संवाद हुआ।

नीति आयोग की बैठक के बाद जिला योजना पदाधिकारी श्री नीरज ने बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे परफॉर्मेंस इंडिकेटर पर निरंतर निगरानी रखें। वे यह जरूर देखें कि विभागों के आंकड़े ससमय उनके वेबसाइट पर एंट्री हो रहे है या नहीं। साथ ही सभी विभाग हर माह की प्रगति रिपोर्ट अगले माह की 11 तारीख तक निश्चित रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी और एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो को उपलब्ध करा दें, ताकि नीति आयोग एवं राज्य सरकार के स्तर पर समय से रिपोर्टिंग सुनिश्चित हो सके।

बैठक में वोकल फॉर लोकल अभियान को प्रखंड स्तर पर मजबूती से लागू करने और स्थानीय उत्पादों और सेवाओं को प्राथमिकता देने पर जोर देने को कहा गया।

बताया गया कि लालगंज में सब्जी, मशरूम आदि की अच्छी खेती होती है। जीविका द्वारा इसका ब्रांडिग किया जाए।

इसके साथ ही आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सभी योजनाओं का ससमय क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

साथ ही नवाचार के तहत बेहतर परिणाम लाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया की फील्ड स्तर पर किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए और संबंधित अधिकारी नियमित रूप से समीक्षा कर योजनाओं की गति को तेज करें।

प्रखंड के पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि वे आंकड़ों की ससमय प्रविष्टि पर ध्यान दें। इससे प्रखंड का रैंकिंग बेहतर होगा।Bihar News-NITI Aayog held a review meeting with the officials of aspiring block Lalganj

बैठक में जिला योजना पदाधिकारी श्री नीरज के साथ सिविल सर्जन डॉ श्याम नंदन प्रसाद, डीपीओ (सर्व शिक्षा अभियान) श्री राजन गिरी, डीपीएम (जीविका) श्रीमती वंदना कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी , लालगंज श्रीमती नीलम कुमारी, एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो श्री प्रियांशु के साथ लालगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, प्रखंड स्वच्छता पर्यवेक्षक सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स