संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
लौरिया प्रखंड के मठिया ग्राम से संबंधित प्रिन्ट, इलेक्ट्रोनिक एवं सोशल मीडिया में प्रसारित हो रही खबरों को जिला प्रशासन, पश्चिम चम्पारण द्वारा अत्यंत ही गंभीरता से ले लिया गया है।
जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण द्वारा उक्त प्रसारित हो रही खबरों की जांच हेतु चार सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया है। इस कमिटी में अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नरकटियागंज, सिविल सर्जन, पश्चिम चम्पारण एवं अधीक्षक, मद्य निषेध, पश्चिम चम्पारण शामिल हैं।
जिला पदाधिकारी द्वारा कमिटी को निर्देश दिया गया है कि प्रिन्ट, इलेक्ट्रोनिक एवं सोशल मीडिया में प्रसारित हो रही खबरों की संयुक्त जांच कर जांच प्रतिवेदन 24 घंटे के अंदर जिला गोपनीय शाखा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जाँच कमिटी द्वारा जांचोपरांत प्रतिवेदन समर्पित करने के उपरांत मठिया ग्राम से संबंधित मामले में स्पष्ट हो पायेगा। कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा शराब पीने से मौत होने की खबर प्रसारित की गई है, जो बिल्कुल ही निराधार है।