Bihar News अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
जीएमसीएच हॉस्पिटल बेतिया से एक नवजात बच्चा चोरी हो जाने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है । पश्चिमी चंपारण जिला के नौतन प्रखंड के संतपुर निवासी शेख मुराद अली अपनी पत्नी माजदा खातून को लेकर डिलीवरी हेतु 14 जनवरी को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल, बेतिया आए । जहां 15 जनवरी को ऑपरेशन कर नवजात शिशु लड़का का जन्म हुआ। मंगलवार को प्रातः 2 बजे अस्पताल से ही उनका बच्चा की चोरी हो गई इसके बाद परिजन व्याकुल हो उठे और कोहराम मच गई इसकी सूचना परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन एवं नगर पुलिस को दिया।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल मैं जुट गई है। इस घटना से अस्पताल में आए अन्य महिला मरीज सहित मरीजों के परिजनों में हड़कंप का माहौल बना दिखा। बताते चलेगी जीएमसीएच अस्पताल में यह कोई पहली घटना नहीं है। इन दोनों जीएमसीएच अस्पताल दलालों का सुरक्षित अड्डा बन गया है।
इन दलालों का कनेक्शन अस्पताल केडॉक्टररों से भी बताई जाती है। जिसके कारण अस्पताल दलालों का बेखौफ अड्डा बना हुआ है।