संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर।
वैशाली के नए डीसीसी श्री कुंदन कुमार ने आज शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने निवर्तमान डीडीसी श्री शम्स जावेद अंसारी से प्रभार ग्रहण किया।
प्रभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने डीआरडीए के कर्मियों के साथ बैठक की तथा कई निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को पूरी पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतरना और कार्यों को गति प्रदान करना उनकी प्राथमिकता में होगी।
उन्होंने कहा कि वैशाली जिला का परफॉमेंस कई क्षेत्रों काफी अच्छा है। वे इसे मेंटेन रखते हुए टीमवर्क से इसे और आगे ले जायेंगें।