Breaking Newsबिहार

Bihar News-वैशाली के नए डीसीसी ने पदभार संभाला

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।

वैशाली के नए डीसीसी श्री कुंदन कुमार ने आज शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने निवर्तमान डीडीसी श्री शम्स जावेद अंसारी से प्रभार ग्रहण किया।Bihar News-New DCC of Vaishali took charge

 

प्रभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने डीआरडीए के कर्मियों के साथ बैठक की तथा कई निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को पूरी पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतरना और कार्यों को गति प्रदान करना उनकी प्राथमिकता में होगी।Bihar News-New DCC of Vaishali took charge

 

उन्होंने कहा कि वैशाली जिला का परफॉमेंस कई क्षेत्रों काफी अच्छा है। वे इसे मेंटेन रखते हुए टीमवर्क से इसे और आगे ले जायेंगें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स