Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News 6 किलो चरस के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

भारत नेपाल के सीमावर्ती थाना भंगहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एस एस बी के सहयोग से एक नेपाली तस्कर को 6 किलो चरस के साथ धर दबोचा है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया है कि भंगहा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से मादक पदार्थ लेकर आने वाला है।

Bihar News Nepali smuggler arrested with 6 kg hashish

सूचना के आलोक में भंगहा पुलिस ने थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एस एस बी की सहयोग से नेपाल के सीमावर्ती गांव विजय बस्ती के पास नाका डाला गया। तभी जंगल के रास्ते एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते दिखा, जो पुलिस को देखते ही भागने लगा। तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया ।जांच पड़ताल के क्रम में पुलिस ने उसके पास से 6 किलो चार एस बरामद किया है और उसकी मोटरसाइकिल भी जप्त कर लिया है । इस संबंध में पुलिस ने भंगहा थाना में एक प्राथमिक की दर्ज करते हुए गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया है।

Bihar News Nepali smuggler arrested with 6 kg hashish गिरफ्तार तस्कर नेपाल निवासी परसा जिला के शेरवा थाना के पुड़ारी ग्राम के बाल कन्हाई राउत कुर्मी 40 वर्ष पिता रामाज्ञा कुर्मी बताया गया है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स