संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर
धन्वउप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा के प्रति आभार एवं धन्यवाद देते हुए कहा कि बिहार के विकास को गति देने वाले शिल्पकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। बिहार सरकार ने हर घर बिजली पहुंचाकर लोगों के जीवन में रौशनी भरने का काम किया है एवं बिहार के एक करोड़ सड़सठ लाख परिवारों को सीधा फायदा पहुंचाया है।

जदयू विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अधिवक्ता जितेन्द्र कुमार मिश्रा ने लोगों के बीच मिठाईयां बांटी एवं हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम में शामिल भाजपा बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा अधिवक्ता हरेश कुमार सिंह ने कहा कि एनडीए के शासनकाल में सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए बिहार के प्रत्येक परिवार को लाभान्वित कराने का काम एनडीए की सरकार ने किया है।125 यूनिट फ्री बिजली का लाभ राज्य के आम आवाम को मिलेगा इससे लोगों की आर्थिक बचत होगी एवं वृद्धजनों की पेंशन चार सौ से ग्यारह सौ रुपए करने के बाद फ्री बिजली का लाभ राज्य में निवास करने वाले सभी वर्गों को मिलेगा।श्री सिंह ने विधुत कार्यपालक अभियंता वैशाली के कार्यकलाप की जांच जिला पदाधिकारी वैशाली से कराने का आग्रह किया एवं कहा कि एक तरफ बिहार सरकार लोगों को लाभ दे रही है दूसरी तरफ बारहों मास मेंटेनेंस के बाबजूद भी हल्की हवा,वारिस में आपूर्ति बहाल करने में पसीने छूट जाते हैं। उपस्थित अधिवक्ताओं ने सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद जताया।

इस अवसर पर अधिवक्ता कृष्ण रंजन, अमित तिवारी,प्रणव कुमार कुशवाहा, दिलीप सिंह,विनय कुमार झा, शंभू शरण सिंह, विक्की कुमार, चंन्द्रमणी कुमार, विनय कुमार सिंह सहित काफी संख्या में उपस्थित लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए एक दूसरे को मिठाइयां खिलाईं।