Breaking Newsबिहार

Bihar News-अखिल भारतीय खेत और मजदूर और ग्रामीण मजदूर सभा के कृषि मजदूरों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल से हुआ

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

वैशाली।हाजीपुर। आह्वान पर आज हाजीपुर प्रखंड केसाहदुल्लाहपुर गांवमें खेत मजदूरों ने हड़ताल करते हुए ग्राम सम्मेलन का आयोजन कर 15 सदस्यीय ग्राम कमिटी का चुनाव किया, ग्राम सम्मेलन की अध्यक्षता पंचायत के सरपंच गोपाल पासवान और अशोक दास की संयुक्त अध्यक्ष मंडली में किया, ग्राम कमेटी में अशोक दास, नाथू शर्मा उर्फ जगन्नाथ शर्मा, रणधीर कुमार, रामबलीपासवान, सकलदेव पासवान, राजेश पासवान, गनौरपासवान, राजीव ठाकुर, अरविंद पासवान, विनोद पासवान, राम मूर्ति पासवान, देवेंद्र पासवान, उमेश दास, दिनेश दास आदि चुने गए

Bihar News-अखिल भारतीय खेत और मजदूर और ग्र ग्रामीण मजदूर सभा के कृषि मजदूरों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल से हुआ
ग्राम सम्मेलन में उपस्थित सैकड़ो लोगों ने प्रस्ताव पारित कर सभी गरीबों को पांच पांच डिसमिल जमीन में आवास बनाकर वितरित करने, मनरेगा को कृषि से जोड़कर साल में 200 दिन किसानों के खेत में काम देने और ₹600 प्रतिदिन मजदूरी देने, मनरेगा का बजट बढाने, किसानों/मजदूरों/स्व यंसहायता समूह से जुड़ी महिलाओं का सभी तरह के कर्ज को माफ करने, की मांग सरकार से की,

Bihar News-अखिल भारतीय खेत और मजदूर और ग्र ग्रामीण मजदूर सभा के कृषि मजदूरों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल से हुआउपस्थित प्रतिनिधियों ने उपरोक्त सवालों के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के सवाल पर संघर्ष करने का निर्णय लिया, सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोपाल पासवान ने कहा की खेत मजदूरों की भागीदारी के बिना किसानों का आंदोलन सफल नहीं हो सकता, इसलिए महंगाई बेरोजगारी कृषि विकास आदि सवालों पर संघर्ष को तेज करने के लिए किसान मजदूर एकता की जरूरत है,

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स