Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news नगरपालिका आम निर्वाचन बेहद महत्वपूर्ण, राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत करें अनुपालन : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं सफल संचालन के निमित की जा रही तैयारियों की आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा समीक्षा की गयी।Bihar news नगरपालिका आम निर्वाचन बेहद महत्वपूर्ण, राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत करें अनुपालन : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य चुनावों की तरह नगरपालिका चुनाव भी अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। इसके सफल संचालन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाय। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि किसी भी प्रकार की चूक नहीं होने पाए।

कार्मिक कोषांग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि मतदान एवं मतगणना के लिए अधिकारियों एवं कर्मियों का डाटा बेस ससमय अपडेट कर लिया जाय। इसके साथ ही टेक्निकल कार्मिकों का डाटा बेस भी अपडेट कर लिया जाय। जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी तथा आईटी प्रबंधक उक्त कार्य पर विशेष ध्यान देंगे तथा ससमय व्यवस्था करेंगे। उन्होंने निदेश दिया कि मतगणना स्थल पर आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर का आकलन कर लिया जाय।

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि आयोग स्तर पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी/निर्वायी पदाधिकारी/सहायक निर्वाची पदाधिकारी का प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न हो गया है। जिलास्तर पर ईवीएम मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण दिनांक-10.09.2022 से 12.09.2022 तक निर्धारित है। इसके साथ ही जिलास्तर पर कार्मिकों का प्रशिक्षण भी दिनांक-14.09.2022 से प्रारंभ हो जायेगा। साथ ही आईटी कर्मियों का एफआरएस एवं ओसीआर प्रशिक्षण भी ससमय करा लिया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि नगरपालिका चुनाव में प्रशिक्षण कोषांग की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है। कार्मिकों को अच्छे तरीके से प्रशिक्षित करें ताकि मतदान एवं मतगणना के दौरान परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
सामग्री कोषांग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि नगरपालिका आम निर्वाचन के लिए नगरपालिकाओं एवं मतदान केन्द्र के आधार पर मतदान सामग्रियों की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित कर ली जाय। मतदान केन्द्र को उपलब्ध कराये जाने वाले मतदान सामग्रियों की तैयारी मतदान की तिथि के 07 दिन पूर्व कर पंजी में मतदान केन्द्रवार इसकी संख्या अंकित कर ली जाय।

समीक्षा के क्रम में नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया है। मतगणना का कार्य सेन्ट्रलाइज तरीके से होने की संभावना है। इसी के अनुरूप मतगणना स्थल पर व्यवस्था की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि स्ट्रॉंग रूम से लेकर मतगणना स्थल तक का मूवमेंट प्लान तैयार करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जाय।

जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि मतगणना स्थल के लिए पर्याप्त संख्या में अधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाय। आयोग के निदेश के आलोक में मतगणना केन्द्र पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता एवं व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। तीनों पदों के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष रखें जायेंगे ताकि कोई भी किसी में मिल न सके और पारदर्शी तरीके से मतगणना सम्पन्न हो सके। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाओं के साथ ही खाने-पीने की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। खाने की सामग्री गुणवतापूर्ण होनी चाहिए।

आदर्श आचार संहिता/विधि व्यवस्था कोषांग की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि नगरपालिका निर्वाचन के निमित अधिसूचना निर्गत होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगा। आदर्श आचार संहिता जिला के संबंधित नगरपालिका क्षेत्र में लागू रहेगा जो विधिवत रूप से मतगणना परिणाम तक लागू रहेगा। आदर्श आचार संहिता का सख्ती के साथ अनुपालन कराया जाना है।

बैठक में परिवहन कोषांग, मीडिया कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मतपत्र/बैलेट बॉक्स, शिकायत अनुश्रवण-सह-कम्प्युटराईजेशन, एसएमएस, लाईव वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाईन रिपोर्टिंग कोषांग, प्रतिवेदन कोषांग, कोविड/सैनेटाईजेशन कोषांग, व्यय लेखा कोषांग आदि कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी।Bihar news नगरपालिका आम निर्वाचन बेहद महत्वपूर्ण, राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत करें अनुपालन : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह सहित सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी तथा नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स